Home उत्तराखंड दिल्ली हॉफ मैराथन में रुद्रप्रयाग की दो सगी बहनों ने रचा इतिहास,...

दिल्ली हॉफ मैराथन में रुद्रप्रयाग की दो सगी बहनों ने रचा इतिहास, देवभूमि का नाम किया रोशन

पहाड़ की खूबसूरती ही यही है यहाँ हर काम में लड़कियां भी लड़कों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हैं और उत्तराखंड को नया मुकाम देने में लगी हुई हैं, जितना नाम देवभूमि के लड़के देश और विदेशों में कमा रहे हैं उससे कहीं ज्यादा नाम पहाड़ की बेटियां उत्तराखंड का रोशन कर रही हैं। ऐसे ही एक और मिसाल से हम आपको यहाँ रूबरू करवा रहे हैं बात है बीते 29 अगस्त की जब रिलायंस व हिमालय संस्था द्वारा रुद्रप्रयाग के चिरबटिया में हिल मानसून हॉफ मैराथन आयोजित की गई थी, इस प्रतियोगिता में इलाके के लड़के और लड़कियों ने जमकर प्रतिभाग किया था और इसके बाद विजेताओं का दिल्ली हॉफ मैराथन के लिए चयन किया गया था।

इसके बाद 21 जनवरी को दिल्ली हॉफ मैराथन का आयोजन किया गया था जिसमें देशभर से आये प्रतिभागी हिस्सा ले रहे थे इसी कड़ी में रुद्रप्रयाग जिले के स्कूल के छात्रा और छात्राओं ने भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। इसके बाद दिल्ली हॉफ मैराथन  में नागेन्द्र इंटर कालेज बजीरा रुद्रप्रयाग की कक्षा 12 की छात्रा कुमारी मोनिका ने इसमें सभी को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान प्राप्त किया है और साथ ही इसी विद्यालय की ही कक्षा 11वीं की छात्रा कुमारी ऋतिका जोकि मोनिका की सगी बहन है उसने भी इस प्रतियोगिता में 4वां स्थान प्राप्त किया है। मोनिका ने दिल्ली हॉफ मैराथन में 10 किमी की दौड़ 42 मिनट में पूरी करके इतिहास रचते हुए पहला स्थान प्राप्त किया है।

सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल द्वारा जल्द कलेक्ट्रेट में बुलाकर पुरस्कृत किया जाएगा। इधर, छात्राओं की उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य शिव सिंह रावत, प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह राणा सहित अन्य लोगों ने खुशी जताई है और कहा कि मोनिका व ऋतिका ने स्कूल के साथ-साथ पूरे उत्तराखंड को एक नई पहचान दी है। क्षेत्रीय लोगों ने खुशी व्यक्त करते हुए इसे विद्यालय, क्षेत्र, जनपद व प्रदेश के लिए गौरवशाली इतिहास बताते हुए हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही अराध्य देवता भगवान नागेन्द्र देवता से प्रार्थना की है कि ये छात्राएं अब अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर भी विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन करेंगी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here