Home अल्मोड़ा सड़क दुर्घटना: पहाड़ में लॉकडाउन में मस्ती पड़ी भारी, पांच युवक घायल...

सड़क दुर्घटना: पहाड़ में लॉकडाउन में मस्ती पड़ी भारी, पांच युवक घायल और मुकदमा भी दर्ज

कोरोना संक्रमण के कारण 3 मई तक पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है। अब तक उत्तराखंड में कोरोना के कुल 54 मामले सामने आ चुके हैं और किसी की भी मौत नहीं हुई है वहीं 33 लोग हॉस्पिटल से अपने घर भी जा चुके हैं। पूरे भारत के साथ ही उत्तराखंड में भी अच्छे से लॉकडाउन का पालन हो रहा है। चाहे अमीर हो या गरीब, शहरी हो या ग्रामीण हर कोई अपने घर में ही सिमटा हुआ है। लेकिन इन सबके बाद भी कुछ लोग इस भावना से ग्रसित होते हैं कि कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। पर अब एक मामला सामने आया है जहाँ कोरोना ने तो कुछ नहीं बिगाड़ा लेकिन कोरोना के खतरे के बीच रोड एक्सीडेंट ने एक बड़ा सबक जरुर सिखा दिया है।

यह भी पढ़िये: दीपक घर में अंधेरा करके चला गया, देवभूमि के जवान ने खुद को गोली मारकर कर ली आत्महत्या

मामला है अल्मोड़ा जिले का जहाँ लॉकडाउन के दौरान पांच युवकों को मस्ती करनी भारी पड़ गई है। ताड़ीखेत-पीपली मोटर मार्ग पर कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस दौरान कार में पांच युवक सवार थे और पांचों को चोटें आई हैं। राजस्व पुलिस ने नियम तोड़ने पर युवकों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया है। देर शाम यहां गनियादोली निवासी कमल बिष्ट अपनी डेस्टन गो कार (यू के 01 सी-0490) से साथियों डोब गांव निवासी पुष्कर, रवि, बग्वाली रौतेला निवासी कैलाश चंद्र और पाली निवासी सौरभ रावत के साथ पीपली गांव घूमकर गनियादोली लौट रहे थे।

यह भी पढ़िये: 10 कुंतल फूलों से सजा बाबा केदार का धाम, पीएम मोदी के नाम से होगी पहली पूजा

ताड़ीखेत से कुछ पहले कार अनियंत्रित होकर 50 फुट गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना की सूचना मिलते ही लोग भी घटनास्थल की तरफ भाग गए। 108 एंबुलेंस और पुलिस को भी लोगों ने इस बात की सूचना दे दी। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को ताड़ीखेत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद पांचों को रानीखेत राजकीय अस्पताल रेफर किया गया है। इस दौरान तीन घायलों को छुट्टी दे दी गई है। इधर नायब तहसीलदार दलीप सिंह ने बताया कि लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर राजस्व पुलिस ने पांचों युवकों के खिलाफ धारा 188, आपदा प्रबंधन अधिनयम सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here