Home उत्तराखंड उत्तराखंड रोडवेज की सभी बसों को गुरुग्राम बस अड्डे से निकाला बाहर,...

उत्तराखंड रोडवेज की सभी बसों को गुरुग्राम बस अड्डे से निकाला बाहर, चालक-परिचालक से बदसलूकी, जानिये पूरा मामला

हरियाणा में गुरुग्राम शहर में उत्तराखंड रोडवेज की सभी बसों को बस अड्डे से बाहर निकाला। जो बसें रविवार सुबह पहुंची, उन्हें बस अड्डे में प्रवेश ही नहीं करने दिया गया। इस दौरान चालक-परिचालकों को बताया गया कि गुरुग्राम रोडवेज के अधिकारियों ने उत्तराखंड की किसी भी बस को बस अड्डे में ना आने देने के आदेश दिए हैं।

हल्द्वानी बस अड्डे पर चालक-परिचालक से बदसलूकी का आरोप

गुरुग्राम के चालक परिचालकों का आरोप है कि उत्तराखंड के हल्द्वानी बस अड्डे पर गुरुग्राम की रोडवेज बस को लगने नहीं दिया गया और उसके चालक-परिचालक से बदसलूकी की गई। इसी वजह से उत्तराखंड की बसों का गुरुग्राम बस अड्डे से संचालन रोका जा रहा। वहीं, बसें रोके जाने के बाद उत्तराखंड रोडवेज के अधिकारी सक्रिय हो गए हैं। इस संबंध में हरियाणा रोडवेज के अधिकारियों से बात की जा रही।
उत्‍तराखंड रोडवेज की बसें गुरुग्राम में बस अड्डे के बाहर से चल रहीं हैं। वहीं इस दौरान वाल्वो और एसी बसों के आनलाइन टिकट बुक करने वाले यात्रियों को जमकर परेशानी हुई। यात्री बस अड्डे के भीतर खड़े बस का इंतज़ार करते रहे। परिचालकों ने उन्हें फोन कर बाहर बुलाया और तब जाकर बसें वहां से चलीं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here