Home उत्तराखंड बड़ी खबर: बाहरी राज्यों से उत्तराखण्ड आने वाले व्यक्तियो को दिखानी होगी...

बड़ी खबर: बाहरी राज्यों से उत्तराखण्ड आने वाले व्यक्तियो को दिखानी होगी RTPCR रिपोर्ट…आदेश हुए जारी

दूसरे राज्यों से उत्तराखंड आने वालों के लिए कोरोना आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य की गई है। डीएम देहरादून ने बाहरी राज्यों से उत्तराखण्ड आने वाले व्यक्तियो को 72 घंटे पूर्व की RTPCR रिपोर्ट दिखाने के लिए आदेश जारी कर दिए हैं

मुख्य चिकित्सा अधिकारी, देहरादून ने अपनी आख्या दिनांकित 29.12.2021 के द्वारा अवगत कराया गया है कि WHO ने कोविड-19 के New Variant B.1.1.529 Omicron को Variant of (Voc) घोषित किया है तथा जनपद देहरादून में ओमिकॉन के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए जीनोम सिकवैन्शिंग हेतु RTPCR Testing को बढ़ाया जाना अति आवश्यक है। साथ ही वर्तमान में जनपद सीमाओं यथा-आशारोडी, कुल्हान, रायवाला, ISBT बस स्टेशन, जॉलीग्रान्ट एयरपोर्ट एंव रेलवे स्टेशन पर Random sampling की जा रही है। फलस्वरूप बाहरी राज्यों से उत्तराखण्ड आने वाले सभी व्यक्तियो को अधिकतम 72 घंटे पूर्व कि RTPCR/TrueNat/CBNAAT/RAT COVID Negative Test Report के उपरान्त ही जनपद में प्रवेश की अनुमति दिये जाने की संस्तुति की गई है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here