Home उत्तराखंड शाबाश भुली राधा.. लकड़ियाँ तोड़ने पेड़ पर चडी राधा पर भालू ने...

शाबाश भुली राधा.. लकड़ियाँ तोड़ने पेड़ पर चडी राधा पर भालू ने किया हमला, दरांती से मार भगाया

इन दिनों जानवर सड़कों पर बेखौफ घूमते नजर आ रहे हैं। ऐसे में कई जानवर लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं। पहाड़ों के ग्रामीण क्षेत्रों में लॉकडाउन के दौरान जंगली भालू खुलेआम सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं। इंसानों की आवाजाही बन्द होने के बाद से जंगली भालुओं का आतंक बहुत अधिक बढ़ गया है और कई बार इनके घरों के अंदर घुस कर लोगों के ऊपर जानलेवा हमले करने की खबर आई है। हाल ही में उत्तरकाशी के नौगांव में एक भालू ने ग्रामीण महिला के ऊपर हमला कर दिया था। उससे पहले थलीसैंण ब्लॉक के बैराकुंड गांव में भी भालू ने घर में घुस कर महिला के ऊपर हमला कर दिया था। ताजा मामला कर्णप्रयाग देवाल के ग्राम पंचायत वाँण का है जहाँ आदम खोर भालू ने ‘कु. राधा’ ( 20 वर्ष) पुत्री  देव सिंह बिष्ट पे जानलेवा हमला किया।

यह भी पढें: उत्तराखण्ड का एक और लाल देश के लिए शहीद, पत्नी और बेटियों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना कल सुबह 10 बजे की है। वाँण घंटी धार के उपर राधा सुबह पेड पर लकड़ी काट रही थी की अचानक दहाड़ते हुए भालू आया, और वह पेड़ पर चढ़ गया और राधा पे जानलेवा हमला करने लगा, राधा के पास लकडी काटने की ‘थमयाली’ (बड़ी दरांती) थी, राधा ‘थमयाली’ से भालू से ‘लगभग 5 मिनट’ तक लड़ती रही, ओर ‘भालू चिल्लाते’ हुए हार मान कर जंगल की ओर भाग गया, इसी बीच जंगल राधा के अन्य साथियों ने जोर की आवाजों के साथ भालू पे पथराव भी किया। आखिरकार भालू पेड से गिरकर नीचे जमीन पर गिर गया जिसके बाद गाँव के लोग राधा को वाहन से PHC देवाल ले गये जहाँ डोक्टर ने बताया कि राधा के शरीर पर भालू ने गहरे घाव किये है जिसका उपचार किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड: ढाई साल के कोरोना पॉजिटिव बच्चे की इलाज के दौरान मौत, बेस हॉस्पिटल से दून किया था रेफर


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here