Home उत्तराखंड डीएम हरिद्वार एक्शन मोड़ में, किये तबादले और रोकी कईयों की सैलरी,...

डीएम हरिद्वार एक्शन मोड़ में, किये तबादले और रोकी कईयों की सैलरी, पूरे जिले में अफरा-तफरी

 

इस समय उत्तराखंड में दो जिलों के जिलाधिकारियों की चर्चाएँ आये दिन उनकी शानदार कार्यप्रणाली के कारण होती रहती है एक तो हैं रुद्रप्रयाग जिले के डीएम मंगेश घिल्डियाल और दूसरे हैं हरिद्वार जिले के डीएम दीपक रावत। आज हम यहाँ बात कर रहे हैं हरिद्वार के जिलाधिकारी की जो कल यानी शनिवार 17 फरवरी को अपने एक्शन मोड़ के कारण पूरे दिन चर्चाओं में रहे। दरसल बात ये है कि पिछले काफी समय से हरिद्वार जिले के तहसील की कार्यप्रणाली शक के दायरे में थी, जिसके बाद डीएम हरिद्वार का तहसील परिषद में औचक निरीक्षण को पहुंच गये, उसके बाद तहसील अधिकारियों के पूरे दिन हाथ पैर फूले रहे, और डीएम को जहाँ भी गड़बड़ियाँ मिली उन्होंने तबाड़तोड़ कार्यवाही की।

इस दौरान बहुत सारी खामियों के चलते लिपिकों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए उनका ट्रान्सफर करने का आदेश दिया, एक स्टाम्प विक्रेता का लाइसेंस रद्द कर दिया, डीएम ने एक नायब नाजिर, दो सब रजिस्ट्रारों, दो लिपिकों और  साथ ही कई अमीनों के वेतन रोकने के आदेश दे दिए हैं। इसी दौरान गड़बड़ियों में डीएम दीपक रावत ने यह भी पाया कि सब रजिस्ट्रार भावना कश्यप और सुमेर चंद गौतम समक्ष अधिकारी की अनुमति के बिना अवकाश पर थे और सब रजिस्ट्रारों की जगह लिपिक रजिस्ट्रियों ने हस्ताक्षर करे हुए थे। इसके बाद एक माह पुरानी रजिस्ट्रियां तहसील में मिलने पर जिलाधिकारी ने सब रजिस्ट्रार सुमेर चंद गौतम की सत्यनिष्ठा को लेकर सवाल उठाये और कहाँ कि सुमेर चंद की सत्यनिष्ठा को वार्षिक चरित्र पंजिका में संदिग्ध दर्शाया जाएगा। उसके साथ ही कई रजिस्ट्री के कार्य को लंबे समय तब लंबित रखने के कारण लिपिक राम कुमार यादव और प्रबंधक लिपिक प्रमोद राणा का अगले आदेश तक वेतन रोकने और ट्रांसफर करने का आदेश भी दे दिया है।

इन सब कामों के अलावा भी डीएम दीपक रावत ने तहसील परिषद में पॉलीथिन का प्रयोग करने बाद दुकानों के चालान किये बिना नंबर की बाइक पर ताला लगाया और भी कई सारे कार्य उन्होंने तहसील में किये। डीएम दीपक रावत का ये शानदार एक्शन देखकर अपने आप ही बॉलीवुड फिल्म नायक का अनिल कपूर की याद आ जाती है फिल्म में उन्होंने भी ऐसे ही शानदार काम किये थे जिसके बाद इस फिल्म को काफी सरहाना मिली थी और साथ ही अवार्ड भी। उसी तर्ज पर डीएम दीपक रावत भी जबरदस्त कार्य कर रहे हैं और पूरे जिले के लोगों के वो चहिते बने हुए हैं।