Home उत्तराखंड उत्तराखंड में 9 माह का मासूम कोरोना संक्रमित, जमात से लौटा पिता...

उत्तराखंड में 9 माह का मासूम कोरोना संक्रमित, जमात से लौटा पिता पहले से था पॉजिटिव

देवभूमि उत्तराखंड में बीते दिन यानी 17 अप्रैल को कोरोना संक्रमण के 3 नए मामले सामने आये हैं जहाँ दो मामले राजधानी देहरादून से हैं तो वहीँ एक अन्य मामला नैनीताल से सामने आया है। देहरादून में जहाँ 9 माह का बच्चा भी अपने पिता से संक्रमित हो चुका हैं वहीं दूसरी ओर दून सेना अस्पताल में तैनात महिला डॉक्टर लखनऊ, बरेली होते हुए 10 अप्रैल को ही देहरादून पहुंची थीं। कोरोना वायरस के लक्षण के आधार वह स्वयं घर पर ही पहले क्वारंटीन हो गई थीं। और अब उनमें भी मामले की पुष्टि हो गयी है| रामनगर स्थित मस्जिद में क्वारंटीन किए गए एक व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि हुई है। यह व्यक्ति भी जमात से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है और मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रामपुर का रहने वाला है।
यह भी पढ़िए: अगर आप देहरादून से हैं तो भूलकर भी न जायें इन दो जगहों पर… प्रशासन ने किये पूरी तरह से सील

इस पूरे घटनाक्रम के बीच सभी लोग 9 माह के मासूम के मामले को लेकर अधिक चिंतित हैं वैसे भी यह उत्तराखंड में पहला मामला है जब किसी मासूम में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। यह 9 माह का मासूम उसी कॉलोनी से मिला है जिसे पुलिस ने काफी दिन पहले एहतियात के तौर पर सील कर दिया था क्यूंकि इस कॉलोनी से पहले भी कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ गए थे। जमात से जुड़े संक्रमित मिलने के कारण भगतसिंह कॉलोनी को 4 अप्रैल को ही सील कर दिया गया था।

यह भी पढ़िए: देहरादून: भगतसिंह कॉलोनी में स्टूल से गिरी 6 साल की बच्ची की इलाज नहीं मिलने से मौत

जमात से लौटे बच्चे के पिता कोरोना संक्रमित पाए गए थे इसके बाद बच्चे और उसकी मां को राजपुर रोड स्थित स्कॉलर होम स्कूल में क्वारंटीन किया गया था। जांच में मां का सैंपल निगेटिव आया है। संक्रमित बच्चे के पिता भी दून मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में ही भर्ती हैं। अब बच्चे को क्वारंटीन  सेंटर से दून अस्पताल ले जाया गया है। अब क्यूंकि मासूम बहुत ही कम उम्र का है तो उसके साथ उसकी मां को भी रखा जा रहा है। मां का भी नियमित रूप से टेस्ट किये जायेंगे। बच्चे के तीन अन्य भाई बहन होम क्वारन्टीन किये गए हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here