Home उत्तराखंड आतंकियों से लोहा लेते हुए उत्तराखंड का लाल दीपक नाजुक स्थिति में,...

आतंकियों से लोहा लेते हुए उत्तराखंड का लाल दीपक नाजुक स्थिति में, आपकी दुआओं की जरुरत

उत्तराखंड के जाबाजों के देशभक्ति किसी से छिपी नहीं है और जब बात बॉर्डर के होती है तो उत्तराखंड के लाल हमेशा सबसे आगे रहकर मोर्चे से सेना के अगुवाई करते रहते हैं। बात अब अगर जम्मू कश्मीर बॉर्डर की करी जाए तो यहाँ पर हमेशा तनाव की स्थिति बनी रहती है क्यूंकि बोर्डर के दूसरी तरफ से आये दिन आतंकवादियों की घुसपैठ होती रहती है, बात कुछ दिन पूर्व की है जब सेना के राष्ट्रीय राइफल को मंगलवार देर रात जानकारी प्राप्त हुई कि कुलगाम के वनपोह इलाके में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली।

उसके बाद भारतीय सेना ने जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी, इसमें उत्तराखंड में हर्रावाला देहरादून के रहने वाले दीपक नैनवाल भी शामिल थे, इसके बाद आतंकवादियों और भारतीय सेना में जबरदस्त गोलाबारी चलती रही उसमें भारतीय सेना को बड़ी सफलता मिली और उन्होंने 2 आतंकवादियों को मार गिराया पर सेना का एक जवान शहीद भी हो गया था और इसके साथ ही दून निवासी दीपक नैनवाल को भी 2 गोलियां लगी थी जिसके बाद वो गंभीर रूप से घायल हो गये थे।

इसके बाद घायल दीपक को दिल्ली के धोलाकुआँ स्थित आरआर हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है, पर दो गोलियां लगने के कारण जवान दीपक नैनवाल  की हालात नाजुक बनी हुई है और वो आईसीयू में भर्ती हैं, और इस वक्त उन्हें हम सब देवभूमि की जनता की दुआओं की जरुरत है ताकि वो जल्द स्वस्थ हो सकें। दीपक के परिवार में पिता चक्रधर माँ पार्वती पत्नी ज्योति और तो बच्चे रेयांश और लावण्या हैं। यहाँ एक और बात महत्वपूर्ण है कि दीपक के पिता चक्रधर नैनवाल भी भारतीय सेना में ऑनरेरी केप्टन के पद से रिटायर हैं, जिससे के देश सेवा का जज्बा परिवार में शुरू से ही था।