Home उत्तराखंड देवभूमि में 4 अप्रैल को योगी आदित्यनाथ, इन दो जगह करेंगे जनसभा...

देवभूमि में 4 अप्रैल को योगी आदित्यनाथ, इन दो जगह करेंगे जनसभा को संबोधित

पूरे भारत में जहाँ एक ओर सूरज की तपिश बढ़ती ही जा रही है वहीँ दूसरी और जैसे-जैसे वोटिंग का दिन नजदीक आ रहा है वैसे ही सियासी पारे की सरगर्मी भी आसमान छुती जा रही है। पहले चरण की वोटिंग 11 अप्रैल को होने वाली है और इसी दिन उत्तराखंड की पाँचों लोकसभा सीटों पर भी वोटिंग की जायेगी जिसके कारण इन दिनों राजनैतिक सरगर्मी उफान पर है। उत्तराखंड में मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच देखने को मिलने वाला है और इसकी कड़ी में दोनों पार्टियों के स्टार प्रचारक उत्तराखंड के दौरे कर रहे हैं।

एक ओर कांग्रेस का दारोमदार राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर है वहीँ दूसरी तरफ बीजेपी में इस समय सबसे ज्यादा मांग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की है।  अब क्यूंकि उत्तराखंड योगी आदित्यनाथ की जन्मभूमि है और उनका पूरा परिवार भी यहीं रहता है तो उत्तराखंड में बीजेपी की तरफ से योगी आदित्यनाथ की मांग लगातार बढती जा रही है। अब उसका फल भी यहाँ उत्तराखंड बीजेपी को मिल गया है क्यूंकि आगामी 4 अप्रैल को योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड में दो बड़ी जनसभाओं को संबोधित करने वाले हैं।

योगी आदित्यनाथ की इन रैलियों का निश्चित रूप से बीजेपी को फायदा होने वाला है। इन दोनों रैलियों का आयोजन हरिद्वार लोकसभा सीट पर किया जा रहा है जहाँ से भारतीय जनता पार्टी की तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक उम्मीदवार हैं। पहली जनसभा का आयोजन सुबह 10 बजे रामलीला मैदान में किया जाएगा वहीँ दूसरी जनसभा का आयोजन नेहरू स्टेडियम में किया जाएगा। इन दोनों आयोजनों में योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और बीजेपी के तमाम बड़े नेता भी शामिल रहेंगे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here