Home उत्तराखंड विदेश में हुई उत्तराखण्ड के पवन की मौत, परिवार ने लगायी सरकार...

विदेश में हुई उत्तराखण्ड के पवन की मौत, परिवार ने लगायी सरकार से शव वापसी की गुहार

अभी अभी एक बुरी खबर उत्तराखण्ड के लिये आ रही है। बांग्देलादेश की राजधानी ढाका में उत्तराखंड के टिहरी जिले के जाखणीधार ब्लॉक के म्यूंडी गांव निवासी एक व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। परिजनों ने शासन-प्रशासन से मृतक का शव स्वदेश लाने की गुहार लगाई है।

यह भी पढ़ें: राज्यों में फंसे उत्तराखण्डी प्रवासी इस साइट पर चेक कर सकते हैं अपना स्टेटस..

लेकिन कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के चलते इन दिनों फ्लाइट न चलने से मृतक के शव को घर लाना मुश्किल हो रहा है। म्यूंडी गांव निवासी पवन सिंह गुसाईं (44) पुत्र स्व. सुंदर सिंह बांग्लादेश की राजधानी ढाका में दो साल से कपड़े के एक्सपोर्ट-इंपोर्ट व्यवसाय से जुड़ा था। जबकि उसकी पत्नी अच्छैंदी देवी और दो बच्चे दिल्ली के नागलोई में रहते है।

यह भी पढ़िये: घर वापसी: 08 मई की रात तक 23794 प्रवासी पहुंचे चुके है उत्तराखण्ड, यहाँ देखिये पूरा आंकड़ा

दो दिन पहले ढाका से पवन के छोटे भाई केदार सिंह के फोन पर सूचना मिली कि पवन की हार्ट अटैक से मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। शनिवार को परिजनों ने क्षेत्रीय विधायक विजय सिंह पंवार को घटना की जानकारी देते हुए शव को घर वापस लाने की गुहार लगाई।

यह भी पढ़िये: कश्मीर में तैनात देवभूमि के कर्नल नितेश कपिल की मौत, घर में पसरा मातम

विधायक पंवार ने बताया कि सीएम त्रिवेंद्र सिह रावत ने इस मामले में विदेश मंत्रालय को पत्र भेजकर जल्द शव घर पहुंचाने का आग्रह किया है। वहीं मृतक के परिजन उसकी पत्नी और बच्चों को लेने के लिए रविवार को दिल्ली जाएंगे।

यह भी पढ़िये: उत्तराखण्ड से बड़ी खबर: अब अपने वाहन से आ सकते हैं उत्तराखंड, शराब, पेट्रोल और डीजल महंगा..


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here