Home उत्तराखंड बिना पास के दिल्ली-NCR से मसूरी घूमने पहुंचे 7 युवक नशे में...

बिना पास के दिल्ली-NCR से मसूरी घूमने पहुंचे 7 युवक नशे में धुत, पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तराखंड में पहाड़ों की रानी मसूरी में कोरोना वायरस की महामारी के बीच नियमों का उल्लंघन कर और मौज मस्ती करना 7 युवकों को भारी पड़ गया है, क्यूंकि इन सभी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। दो अलग-अलग घटनाओं में पकड़े गए यह सभी युवक दिल्ली और फरीदाबाद के रहने वाले हैं। पुलिस का कहना है कि इन सभी युवाओं ने शराब पी रखी थी और मास्क भी नहीं पहना हुआ था और लॉकडाउन के कई नियमों का उलंघन भी किया हुआ था।

यह भी पढ़िये: शहादत को नमन: 20 दिन पहले पैदा हुई बेटी, चेहरा देखे बिना देश के लिए शहीद हुआ कुंदन

दिल्ली के शहादरा के चार युवक सबसे पहले मसूरी पहुंचे। इन सभी लोगों को जब देहरादून से मसूरी जाते हुए कोल्हू खेत चेक पोस्ट पर रोका गया तो उन्होंने सबसे पहले अपनी गाड़ी वहां से तेजी से भगा दी जिसके बाद यह सूचना मसूरी पुलिस को दी गयी और फिर उसने दिल्ली के नंबर प्लेट लगी इस कार को मसूरी में गांधी चौक के पास रोका। पकड़े गए लड़के नशे में धुत थे और बिना मास्क के ही पहुंचे थे चेकिंग के दौरान पुलिस ने कागज दिखाने को कहा, तो ये लोग कागज भी नहीं दिखा सके। जिसके बाद इनका वाहन भी सीज कर दिया गया। युवकों के पास दिल्ली से मसूरी आने का पास भी नहीं था।

यह भी पढ़िये: उत्तराखंड में देर रात दर्दनाक सड़क हादसा, ग्राम प्रधान सहित दो लोगों की मौत और दो लोग घायल

मंगलवार की देर शाम फरीदाबाद के 3 युवकों को भी Covid-19 के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में मसूरी में गिरफ्तार कर लिया गया है। इन तीनों युवकों की उम्र 30 साल के करीब है। सभी ने शराब पी हुई थी और मास्क भी नहीं लगाया था। उन्होंने भी क्वारंटीन के नियमों का पालन नहीं किया। धनोल्टी से लौटते वक्त उन्हें मसूरी में गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद उन्हें मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया। इन सभी युवकों को मंगलवार को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, जहां पर जमानत अर्जी खारिज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। उनके परिजन को सूचित कर दिया गया है। वे वकील का प्रबंध कर रहे हैं।

यह भी पढ़िये: चीन से तानातानी के बीच उत्तराखंड में हाई अलर्ट पर हमारे जवान, ख़ुफ़िया विभाग भी एक्टिव

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here