Home उत्तराखंड उत्तराखंड में देर रात दर्दनाक सड़क हादसा, ग्राम प्रधान सहित दो लोगों...

उत्तराखंड में देर रात दर्दनाक सड़क हादसा, ग्राम प्रधान सहित दो लोगों की मौत और दो लोग घायल

लॉकडाउन के दौरान भी उत्तराखंड में लगातार सड़क हादसे सामने आ रहे हैं, जिसमें अबतक कई लोग अपनी जान गँवा चुके हैं। कल देर रात प्रदेश में एक और सड़क हादसा हो गया जिसमें 2 लोगों की मौत और दो लोगों के बुरी तरह घायल होने की खबर सामने आ रही है। यह पूरा मामला है पौड़ी जिले के पोखड़ा ब्लॉक का जहाँ 16 जून मंगलवार की देर रात तो दर्दनाक हादसा हो गया। पोखड़ा- बैजरो मार्ग पर मंगल धार के पास एक मारुती कार जिसका नम्बर UK15 B 8346 था वो अनियंत्रित हो गयी और जिसके कारण कार गहरी खाई में जा गिरी। और घटना के बाद वहां घायलों की चीख-पुकार मच गयी जिसके बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने तुरंत पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना दी।

यह भी पढ़िये: उत्तराखण्ड: सतपाल महाराज के माली की मौत, अभी अभी कोरोना का इलाज कराकर लौटा था

इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया गया, पर हादसा इतना भयावह था कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल दो व्यक्तियों को 108 सेवा के माध्यम से कोटद्वार रेफर कर दिया गया है। मृतकों में ग्राम प्रधान प्रीतम सिंह पुत्र महिपाल सिंह उम्र 45 निवासी मंगल, अनूप सिंह पुत्र शिव चरण सिंह उम्र 46 निवासी मटगल, वही घायल व्यक्ति प्रेम सिह पुत्र कुंदन सिंह निवासी मंगल , कृपाल सिंह पुत्र ज्ञान सिंह उम्र 67 निवासी मंगल है।

यह भी पढ़िये: उत्तराखण्ड में गजब होगया: बेंगलुरु में शादी… परिवार वालों ने ऑनलाइन दिया आशीर्वाद


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here