Home उत्तराखंड पहाड़ के लक्ष्य सेन का कमाल… वर्ल्ड नंबर-3 को हरा पहुंचे क्वार्टर...

पहाड़ के लक्ष्य सेन का कमाल… वर्ल्ड नंबर-3 को हरा पहुंचे क्वार्टर फाइनल में

विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य सेन ने गुरुवार यानी 17 मार्च 2022 को बर्मिंघम में दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी एंडर्स एंटोनसेन को सीधे गेम में हरा दिया। इसके साथ ही उन्होंने ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के पुरुष एकल के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। हालांकि, पीवी सिंधू और साइना नेहवाल ने निराश किया। सिंधू दूसरे दौर में 6 रैंक नीचे की शटलर से हार गईं। सिंधू और साइना के हारने के साथ ही महिला एकल में भारत की चुनौती समाप्त हो गई।

पुष्कर धामी को फिर से दी कमान तो उठेंगे ये सवाल, बीच की राह तलाशने में जुटा हाईकमान

लक्ष्य की वर्ल्ड मेन्स सिंगल्स रैंकिंग 11 है। अल्मोड़ा के 20 वर्षीय सेन ने तीसरी वरीयता प्राप्त एंटोनसेन पर 21-16, 21-18 से जीत दर्ज की। एंटोनसेन विश्व चैंपियनशिप में दो बार के पदक विजेता हैं। लक्ष्य सेन और एंटोनसेन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहली बार आमने-सामने थे। विश्व की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी साइना को 50 मिनट तक चले मैच में यामागुची से 14-21 21-17 17-21 से हार का सामना करना पड़ा। साइना पिछले सप्ताह जर्मन ओपन में थाईलैंड की रत्चानोक इंतानोन से सीधे गेम में हार गई थी। सेन ने अपनी तकनीकी दक्षता का शानदार नमूना पेश किया तथा एंटोनसेन को नेट से दूर रखा। उन्होंने पहले गेम में ब्रेक तक 11-9 से बढ़त हासिल कर ली थी। इसके बाद भी उन्होंने अपनी बढ़त बरकरार रखी तथा पहला गेम आसानी से अपने नाम किया।

कांग्रेस में कलह… चुनावों में हरीश रावत ने टिकट के नाम पर बड़ी रकम जुटाई… बोले रणजीत रावत

दूसरे गेम में सेन ने 9-5 की बढ़त बनाई और ब्रेक तक भी चार अंक की बढ़त कायम रखी। एंटोनसेन ने लगातार छह अंक बनाकर स्कोर 14-14 किया जिसके बाद यह 16-16 हो गया। सेन ने जल्द ही दो अंक बनाकर 18-16 से बढ़त बनाई और क्रास कोर्ट स्मैश से तीन मैच प्वाइंट हासिल किए। एंटोनसेन ने लंबी रैली के बाद एक मैच प्वाइंट बचाया लेकिन इसके बाद भारतीय खिलाड़ी ने उन्हें मौका नहीं दिया और अंतिम आठ में अपनी जगह सुरक्षित की।

हरियाणा में बेची जा रही थीं उत्तराखंड की बेटियां… इस तरह से हुआ गिरोह का भंडाफोड़


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here