Home चमोली एक साल पहले पत्नी का हुआ था देहान्त, अब वो भी देश...

एक साल पहले पत्नी का हुआ था देहान्त, अब वो भी देश के लिये शहीद हो गया …

जम्मू कश्मीर के राजौरी में माइन ब्लास्ट की चपेट में आने से उत्तराखंड के दो जवान सुरजीत सिंह राणा और 8 कुमाऊं रेडीमेंट के जवान लांस नायक सूरज सिंह शहीद हो गए। शहीद सुरजीत पुत्र स्वर्गीय प्रेम सिंह राणा चमोली के स्यूंण गांव का रहने वाला था। जो 10वी गढ़वाल में सेवारत थे। रजौरी में अभियान के दौरान माइन ब्लास्ट की चपेट में आने से मौके पर ही शहीद हो गए।

जब रात को परिवार को यह सूचना मिली तो तब से शहीद का परिवार सदमे में है। एक साल पहले सुरजीत की पत्नी का भी देहांत हो चुका था। उनके कोई बच्चे नही हैं। शहीद सुरजीत की चार बहने हैं, सुरजीत उनमें सबसे छोटे थे। सुरजीत का बड़ा भाई महाबीर सिंह घर ही रहते हैं। सुरजीत के पिता का देहांत लगभग 22 साल पहले हो गया था, जैसे तैसे अपनी पढ़ाई कर , सेना में भर्ती हो गया, अभी घर सम्भल ही था कि बहादुर भाई शहीद हो गया।

सुरजीत सिंह राणा कुछ दिन पहले ही छुट्टी पूरी कर ड्यूटी पर लौटे थे। शनिवार की सायं सैन्य अधिकारी की ओर से परिजनों को फोन पर सुरजीत सिंह राणा के शहीद होने की जानकारी दी। इसके बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। बता दें कि खौड़ थाने के अंतर्गत कलीठ फील्ड फायरिंग रेंज पर पलांवाला के चपरेयाल क्षेत्र में शनिवार को अभ्यास के दौरान माइन ब्लास्ट हो गया। इसकी चपेट में आने से सेना के दो जवान शहीद हो गए। हादसे में एक सैनिक घायल हो गया है। घायल जवान को इलाज के लिये सेना के कमान अस्पताल उधमपुर भेज दिया गया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here