Home उत्तराखंड हरियाणा में बेची जा रही थीं उत्तराखंड की बेटियां… इस तरह से...

हरियाणा में बेची जा रही थीं उत्तराखंड की बेटियां… इस तरह से हुआ गिरोह का भंडाफोड़

उत्तराखंड एक ऐसा प्रदेश जहां कभी सामान्य अपराध भी चर्चा के विषय बन जाते थे, वहां अब मानव तस्करी जैसे मामले सामने आने लगे हैं। कभी शादी तो कभी नौकरी के बहाने पहाड़ की बेटियों को दूसरे राज्यों में बेच दिया जाता है। उत्तराखंड पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद मानव तस्करी रुक नहीं रही। ताजा मामला उधमसिंह नगर का है जहां काशीपुर बाजपुर क्षेत्र में एक युवती को 80 हजार रूपए में हरियाणा बेचा जा रहा था। वह तो गनीमत है कि पुलिस को सही समय पर सूचना मिल गई और युवती को दलालों के हाथों बेचने से बचा लिया। पुलिस ने तीन महिलाओं समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया है, वहीं दो आरोपी मौके से फरार हो गए, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।

पुष्कर धामी को फिर से दी कमान तो उठेंगे ये सवाल, बीच की राह तलाशने में जुटा हाईकमान

लड़की की सूझ-बूझ से पूरे गिरोह का भंडाफोड़ हो गया। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की प्रभारी बसंती आर्य को सूचना मिली कि एक युवती को 80 हजार रुपये में बेचा गया है। मंगलवार की देर शाम उसे बाजपुर से लेकर जाएंगे। जिसके बाद टीम रेलवे स्टेशन रोड पर घेराबंदी कर युवती के आने का इंतजार करने लगी। कुछ देर में एक युवक बाइक से उसे साथ लाया। इसी बीच वहां पहले से दो कारों में मौजूद लोग भी उसके आसपास आने लगे। सुवती ने जैसे ही इशारा किया कि पुलिस ने सभी को चारों तरफ से घेर लिया, लेकिन अंधेरे का लाभ उठाकर दो लोग विकासनगर निकट कोयला प्लेटफार्म काशीपुर निवासी राजीव चौहान पुत्र मुरारी लाल, मोहल्ला राजीवनगर और बाजपुर निवासी बिजेंद्र सिंह पुत्र तेजपाल भागने में सफल रहे, जबकि तीन महिला सहित आठ लोगों को पुलिस ने धर लिया।

कांग्रेस में कलह… चुनावों में हरीश रावत ने टिकट के नाम पर बड़ी रकम जुटाई… बोले रणजीत रावत

उनके पास से मिली एक बाइक और कार को सीज किया गया है।  पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह हरियाणा से युवती को खरीदने के लिए बाजपुर आए हैं और इसके लिए उन्हें का ₹80000 में सौदा हुआ है। आयुक्त ने बताया कि आरोपी द्वारा मेरा जबरन सौदा कर मुझे हरियाणा ले जाया जा रहा है। गिरफ्तार लक्ष्मी के खिलाफ पहले ही थाना रुद्रपुर में एक मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने मानव तस्करी के आरोप में सभी 8 लोगों के खिलाफ थाना बाजपुरा में मुकदमा दर्ज किया है।

देवभूमि उत्तराखण्ड का लाल नक्सली हमले में हुआ शहीद, पहाड़ में दौड़ी शोक की लहर


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here