Home उत्तराखंड उत्तराखंड में इस जगह है एक चमत्कारी वृक्ष, डोरी बांधने से पूरी...

उत्तराखंड में इस जगह है एक चमत्कारी वृक्ष, डोरी बांधने से पूरी होती है हर मनोकामनायें

वैसे तो उत्तराखंड देवभूमि के नाम से जाना जाता है और यहाँ कई देवी देवताओ के मंदिर है. लेकिन एक मंदिर ऐसा बी है जहा एक चमत्कारी पेड़ है. ज‌िस पर नवरात्रों में अगर सच्चे मन से डोरी बांधी जाए तो हर मनोकामना पूरी होती है. हरिद्वार में शिवालिक पर्वत श्रृंखलाओं के मुख शिखर पर स्थित मंसा देवी मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है. मंसा देवी के दर्शन के साथ यहां मौजूद स्नोही वृक्ष पर डोरी बांधने की भी परंपरा भी चली आ रही है। कहते हैं कि इस वृक्ष पर डोरी बांधने से मनोकामना पूरी हो जाती है. साथ ही सुबह-शाम मां की आरती भी होती है। मंदिर में सुबह से शाम तक रोजाना हजारों भक्त मां के दर्शन कर आशीर्वाद लेते हैं।

मंसा देवी मंदिर का उल्लेख स्कंद पुराण में भी आता है। इसमें मंसा देवी को दसवीं देवी माना गया है। धार्मिक मान्यता है कि एक बार जब महिसासुर नामक राक्षस ने देवताओं को पराजित कर दिया। इसके बाद देवताओं ने देवी का स्मरण किया और देवी ने प्रकट होकर महिषासुर नामक राक्षस का वध कर दिया। इस पर देवताओं ने देवी की पूजा अर्चना की और देवी से कहा कि हे देवी जिस प्रकाश आपने हमारी मंसा को पूरा किया इसी प्रकार कलियुग में भी भक्तों की मंसा को पूरा कर उनकी विपत्ति को दूर करें। कहते हैं कि इस पर देवी ने हरिद्वार के शिवालिक मालाओं के मुख्य शिखर के पास ही विश्राम किया गया और इसी कारण से यहां मंसा देवी मंदिर की स्थापना हुई। मंदिर की स्थापना के दौरान इसे आम भारतीय मंदिरों की तरह की बनाया गया।  इसमें किसी विशेष वास्तुकला का नमूना नहीं है। कहते हैं कि इसे दक्षिण भारत के मंदिरों की नकल के आधार पर बनाया गया। मंदिर परिसर में वर्षों पुराना स्नोही वृक्ष भी है।  हर दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंसा देवी मंदिर का दर्शन कर इस वृक्ष पर डोरी भी बांधते हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here