Home उत्तराखंड उत्तराखंड में छात्रों के लिए खुशखबरी हुई ये अहम घोषणायें

उत्तराखंड में छात्रों के लिए खुशखबरी हुई ये अहम घोषणायें

कल यानी बुधवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मुलाकात की केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के बीच एक अहम बैठक हुई और इसमें मुख्यमंत्री के साथ उत्तराखंड शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डे और उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत भी मौजूद थे। इस दौरान मुख्यमंत्री और बाकी मंत्रियों ने केंद्रीय मंत्री के सामने शिक्षा से लंबित उत्तराखंड के अहम मुद्दों को उठाया जिनमे से अहम् मुद्दे थे रमसा से जुडी वित्तीय योजना, सर्व शिक्षा अभियान और राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के साथ मध्याह्न भोजन योजना, श्रीनगर में एनआईटी का मुद्दा, हेमवती नंदन बहुगुणा विश्वविद्यालय के छतिग्रस्त स्टेडियम का निर्माण।

और इस मुलाक़ात में केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने काफी सारे मुद्दों पर अपनी सहमति दे दी है, जिसके तहत सबसे पहले रमसा के लिए 211 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये, उसके बाद अब उत्तराखंड में दो नए विश्वविद्यालय खोलने को लेकर भी केंद्रीय मंत्री ने सहमति दे दी है पर ये किन जिलों में खुलेंगे इसकी घोषणा होना अभी बाकी है, और सबसे महत्वपूर्ण श्रीनगर एनआईटी के लिए 2 परिषदों को स्वीकृति दे दी है अब ये परिषद 1 से 2 किलोमीटर के दायरे में खुलेंगे। इससे सबसे बड़ा लाभ उत्तराखंड के छात्रों को मिलेगा, जो उच्च शिक्षा से सम्बंधित इन संस्थानों से जुड़ सकेंगे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here