Home उत्तराखंड उत्तराखंड से खबर: कोरोना संक्रमण से पहली मौत, ऋषिकेश एम्स में भर्ती...

उत्तराखंड से खबर: कोरोना संक्रमण से पहली मौत, ऋषिकेश एम्स में भर्ती थी लालकुआं की महिला

उत्तराखंड में कोरोना वायरस से संक्रमित मौत का पहला मामला सामने आया है। लालकुआं निवासी महिला को ब्रेन स्ट्रोक आने के बाद 22 अप्रैल सुबह करीब तीन बजे ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया था। महिला में कुछ दिन पहले ही कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीज की मौत का पहला मामला सामने आना के बाद से हड़कंप मचा है।

यह भी पढें: बड़ी खबर: उत्तराखंड में सामने आये दो नए कोरोना पॉजिटिव, इस जिले से रखते हैं संबंध

लालकुआं के वार्ड नम्बर 5 की रहने वाली कोरोन संक्रमित महिला ने एम्स में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है। वही महिला की मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा है। मृतका के साथ अस्पताल में मौजूद बेटा बेटी का रो रो कर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि डॉक्टरों ने उन्हें जानकारी दी की हदयगति रुकने से उनकी मौत हो गई। अब तक उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के कुल 57 मामले सामने आ चुके हैं।

यह भी पढें: बड़ी राहत: उत्तराखंड में एक जिले से दूसरे जिले में सामान्य आवाजाही के लिए मिलेगी सशर्त अनुमति


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here