Home उत्तराखंड उत्तराखण्ड: केदारनाथ यात्रा पर गए 4 यात्री लापता, दर्शन के बाद पैदल...

उत्तराखण्ड: केदारनाथ यात्रा पर गए 4 यात्री लापता, दर्शन के बाद पैदल ट्रेकिंग पर गए थे

बाबा केदार के दर्शन के लिए केदारधाम आए चार दर्शनार्थियों के लापता हो जाने की सूचना मिली है। 13 जुलाई को नैनीताल और देहरादून जनपद के मोहित भट्ट, जगदीश भट्ट, हिमांशु गुरुंग और हर्ष भंडारी अपने एक अन्य साथी के साथ बाबा केदार के दर पर आए थे। केदारनाथ दर्शन के बाद चारों यात्री वासुकीताल और फिर यहां से त्रियुगीनारायण के लिए पैदल ट्रेकिंग पर गए थे। जबकि इनका पाचवां साथी वापस सोनप्रयाग आ गया था। ट्रेकिंग के बाद से ही इन चारों का कुछ पता नहीं चला। जब दो दिन तक अपने साथियों से लगातार संपर्क साध रहा पांचवे साथी का किसी से बात नहीं हुई तो उसने चारों ट्रेकरों की ना पहुंचने की सूचना सोनप्रयाग थाने में दी।

यह भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग: बंद कमरे में मिली पति और पत्नी की लांश, पत्नी की हत्या के बाद आत्महत्या की आशंका

पुलिस प्रशासन ने लापता यात्रियों की तलाश में एसडीआरएफ, डीडीआरएफ , पुलिस प्रशासन तथा स्थानीय गाइडों की टीम तैनात की और कई सर्च अभियान चलाए मगर चारों की कोई खोज खबर नहीं मिली। यात्रियों की खोजबीन के लिए कल बुधवार को देहरादून से भेजे गए हेलिकॉप्टर की भी मदद ली गई और आस -पास के जंगलों में इनकी तलाशी अभियान चलाई गई मगर खराब मौसम के चलते कोई सफलता हाथ नहीं लगी। एसडीआरएफ, डीडीआरडी और पुलिस प्रशासन की तीन टीमें त्रियुगीनारायण और केदारनाथ के जंगलों में लगातार सर्च अभियान चला रही है। और उनकी टीम अभी भी जंगल में ही रुकी हुई है।रुद्रप्रयाग की जिलाधिकारी वंदना सिंह का कहना है कि ये सभी यात्री सोनप्रयाग से रिजिस्ट्रेशन करवाने के बाद केदारनाथ धाम पहुंचे थे। लगातार खोज अभियान चलाने के बाद भी चारों यात्रियों का कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है।

यह भी पढ़ें: नाबालिग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पेड़ पर लटका मिला शव

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here