Home उत्तराखंड उत्तराखंड से बड़ी खबर: घर वापसी के लिये 2178 लोगों की लिस्ट...

उत्तराखंड से बड़ी खबर: घर वापसी के लिये 2178 लोगों की लिस्ट तैयार, यहाँ देंखे किस जिले के कितने लोग है

लॉकडाउन के कारण एक तरफ उत्तराखंड के हजारों लोग देश के अलग अलग राज्यों मे तो फंसे हुये थे ही पर उतनी ही संख्या उन लोगों की भी थी जो प्रदेश में ही दूसरे जिलों में फंसे हुये थे। उत्तराखण्ड के लोगों के लिये एक ख़ुशी की खबर आई है कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन में उत्तराखण्ड के जिलों में फंसे लोगों को उनके जिलों में भेजने की तैयारी ने जोर पकड़ लिया है। इसके लिए बाकायदा लिस्ट तैयार कर ली गई है। इसमें अलग-अलग जिलों में 2178 लोगों को शामिल किया गया है। घर वापसी की तैयारी देहरादून से होगी। राजधानी में फंसे राज्य के विभिन्न जिलों के 2178 छात्र-छात्राओं और अन्य लोगों को उनके घरों तक पहुंचाने की तैयारियां कर ली गई हैं।

यह भी पढ़िये: 15 दिन की मासूम को अकेला छोड़ मौत को लगाया गले, घरवालों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

इसकी सूची परिवहन विभाग को भी दे दी गई है। परिवहन निगम ने भी सरकार से लिस्ट मिलने के बाद बस चालकों और परिचालकों को तैयार रहने का अलर्ट कर दिया है। ये है जिलों की लिस्ट चमोली-316, बागेश्वर-45, रुद्रप्रयाग-212, अल्मोड़ा-75,  चंपावत-19, हरिद्वार-193, नैनीताल-132, पिथौरागढ़-89, पौड़ी-403,  टिहरी-369, ऊधमसिंह नगर-87 और उत्तरकाशी-238 के लोग देहरादून में फंसे हुए हैं.

यह भी पढिये: उत्तराखंड में सामने आये दो नए कोरोना पॉजिटिव, इस जिले से रखते हैं संबंध


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here