Home उत्तराखंड देवभूमि में जब स्कूली बच्चों के बीच पहुंचे कपिल देव, और बच्चों...

देवभूमि में जब स्कूली बच्चों के बीच पहुंचे कपिल देव, और बच्चों को दी ये शानदार शिक्षा

भारत को 1983 में क्रिकेट का पहला विश्व कप दिलाने वाले चैंपियन कप्तान और आजकल रणवीर सिंह  द्वारा निभाये जा रहे अपनी बायोग्राफी पर बन रही फिल्‍म को लेकर इन दिनों चर्चा के केंद्र में बने हुए क्रिकेटर कपिल देव मंगलवार को देवभूमि उत्तराखंड में थे। यहां वह एमेनिटी पब्लिक स्कूल में ‘कपिल देव पवेलियन’ के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। लोकार्पण के बाद उन्होंने सभी बच्चों को खेल और पढ़ाई दोनों में मन लगाकर काम करने के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए कठिन परिश्रम बहुत जरूरी है।

उन्‍होंने कहा कि उत्तराखंड हो या कोई और प्रदेश, खिलाड़ी इंडिया के लिए खेलें। ये बात उनके दिमाग में हर वक्‍त होनी चाहिए। बच्चों से संवाद करते हुए कहा कि जब कभी भी मैदान में उतरो तो पढ़ाई के बारे में बिल्कुल मत सोचो और जब पढ़ाई करो तो मैदान के बारे में नहीं सोचोगे तभी आगे बढ़ने का रास्ता तय हो सकता है। क्यूंकि जीवन में हर काम में कंसनट्रेशन होना बेहद जरूरी होता है। और यही बात सफलता की गांरटी बनती है। छात्रों ने जब कपिल देव से ऑटोग्राफ देने की बात कही तो उन्होंने बच्चों को संकल्प दिलाया कि जिंदगी में वे कभी किसी का ऑटोग्राफ नहीं लेंगे। बल्कि ऑटोग्राफ देने लायक बनेंगे।

महेंद्र सिंह धोनी का उदाहरण बच्चों को देते हुए कहा कि जब उत्तराखंड को बीसीसीआई से मान्यता भी नहीं मिली थी धोनी तब क्रिकेट की दुनिया में आए। आज वे कहां हैं ये दुनिया जानती है। उत्तराखंड से और भी कई बेहतरीन क्रिकेटर सामने आए हैं। उन्होंने सौरभ गांगुली के बोर्ड अध्यक्ष बनने को देश के क्रिकेट के लिए बेहतरीन कदम बताया। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि विराट कोहली सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर की तरह मजबूत भारतीय बल्लेबाजी की परंपरा को आगे बढ़ाने वाले बल्लेबाज हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here