Home उत्तराखंड आईटीबीपी डीआईजी ने उत्तराखंड में चीन सीमा पर देखी ये हैरान करने...

आईटीबीपी डीआईजी ने उत्तराखंड में चीन सीमा पर देखी ये हैरान करने वाली तस्वीर

पिछले एक साल से भारत चीन के सम्बन्ध डोकलाम विवाद के बाद तनावपूर्ण बने हुए हैं, उसके बाद से भारतीय सेना चीन बॉर्डर से लगी सीमाओं पर लगातार पहनी निगाह रखे हुए है। उत्तराखंड का भी एक बहुत बड़ा हिस्सा चीन से मिलता है जिसपे कि भारत तिब्बत सीमा पुलिस की चौकस निगाह बनी रहती है, और इसी सिलसिले में पिछले दिनों बरेली रेंज के डीआइजी एपीएस निंबाडिया हेलीकॉप्टर से चीन सीमा की अग्रिम चौकियों के निरीक्षण पर गये हुए थे और इस दौरान उन्होंने कुछ हैरान करने वाली तस्वीर वहां देखी।

उनके इस दौरे से पता चला कि ग्लोबल वार्मिंग से हिमालय भी अछुता नहीं रह गया है, क्यूंकि हेलिकॉप्टर से उन्होंने कुछ ऐसी तस्वीर खीची जो आमतौर पर जनवरी माह में देखने को नहीं मिलती थी, जी हाँ हम यहाँ बात कर रहे हैं उत्तराखंड के प्रसिद्ध पर्वत ओम पर्वत की जो कि दुनियां में अपनी ॐ की आकृति के लिए विश्व प्रसिद्ध है। इस पर्वत पर ॐ की आकृति सामान्य तौर पर जून से नवम्बर तक दिखायी देती थी और उसके बाद सर्दियों में ये पूरा पर्वत बर्फ से भर जाता था और फिर गर्मियों में बर्फ पिघलने के कारण यहाँ ॐ की आकृति बन जाती थी लेकिन इस बार जनवरी माह में भी यहाँ ॐ की आकृति दिखाई दे रही है क्यूंकि इस बार पहाड़ों में बर्फ़बारी नहीं हो रही है जिसका की सबसे बड़ा कारण ग्लोबल वार्मिंग ही है। और अब ॐ पर्वत के कारण पर्यावरण प्रेमियों के माथे पर बल पड़ गया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here