Home उत्तराखंड जर्मनी में पड़ रहे इस गढ़वाली लड़के ने पेश की शानदार मिसाल

जर्मनी में पड़ रहे इस गढ़वाली लड़के ने पेश की शानदार मिसाल

वैसे तो देश विदेश में उत्तराखंड का नाम यहाँ के चारधामों, खबसूरत जगहों के लिए प्रसिद्ध है ही और उतना ही प्रसिद्ध इस बात के लिए भी है कि यहाँ के लोग बहुत ही ईमानदार, मेहनती और दिल के अच्छे होते हैं। और हम यहाँ इसी बात की एक नयी मिसाल आपके सामने पेश कर रहे हैं कि क्यूँ उत्तराखंड के लोग इतने अच्छे हैं जो हमेशा अपने पहाड़ की जनता और क्षेत्र को आगे आते हुए देखना चाहते हैं। यहाँ बात हो रही है टिहरी जिले के देवप्रयाग की, जहाँ के रहने वाले हैं आशीष भट्ट, जो कि वर्तमान में जर्मनी स्टुटगार्ट विवि में गणित विषय में डी.लिट कर रहे हैं और वो राजकीय इन्टर कॉलेज देवप्रयाग के भूतपूर्व छात्र रहे हैं उन्होंने यहाँ एक नयी पहल की है जो है अपने क्षेत्र के विद्यार्थियों को हर साल छात्रवृति देने की।

आशीष भट्ट ने ये शानदार पहल करते हुए मेधावी छात्रों को हर साल 10000 रुपये देने की घोसणा की है और उन्होंने इस पहल को अपने स्वर्गीय दादा-दादी को समर्पित किया है। और इस वर्ष सरस्वती शिशु मंदिर देवप्रयाग के छात्र आयुष भट्ट को यह छात्रवृत्ति दी गयी है, कल यानी बुधवार को आशीष भट्ट देवप्रयाग आये हुआ थे और उन्होंने छात्र आयुष भट्ट को 10000 रुपये की छात्रवृत्ति का चेक भेंट किया, आयुष पड़ने में तो मेधावी है पर उसके पिता का बहुत पहले ही निधन होने के बाद उसकी पढाई सही तरीके से नहीं हो पा रही है पर अब इस छोटी सी पर महत्वपूर्ण राशि से आयुष का कुछ भला जरुर होगा। वेसे अगर देखा जाए तो आशीष भट्ट की ये पहल छोटी जरुर है, पर उन्होंने सभी लोगों के सम्मुख एक शानदार उदाहरण पेश किया है कि आप भले ही कुछ भी कर रहे हों कहीं भी रह रहे हों पर आप अपने लोगों का थोडा सा भला तो कर ही सकते हैं, और हमें भी उम्मीद है कि पहाड़ का युवा आशीष भट्ट की इस पहल से सबक लेगा और वो भी आने वाले कल में ऐसा ही कुछ करेगा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here