Home उत्तराखंड चमोली गढ़वाल: मकान गिरने से 3 साल की बच्ची की मौत, माँ...

चमोली गढ़वाल: मकान गिरने से 3 साल की बच्ची की मौत, माँ हायर सेंटर रेफर

चमोली जिले के चलियापानी गांव में बुधवार सुबह मकान के धराशायी होने से मलबे में दबकर तीन साल की एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि बच्ची की मां इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह क्षेत्र के चलियापानी गांव में दर्शन सिंह का पुराना दो मंजिला मकान भरभराकर ढ़ह गया। हादसे के वक्त उनकी पुत्रवधू वर्षा देवी (30 वर्ष) सुबह का नाश्ता तैयार कर रही थी और नातिन मिष्ठी (3 वर्ष) ने उसी समय बाहर से घर में प्रवेश किया था। इस दौरान मकान धराशायी हो गया। इससे वहां कोहराम मच गया। आगे पढ़ें:

यह भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग से बड़ी खबर: 22 वर्षीय विवाहिता ने पेड़ से लटकर दी जान, 10 महीने की बेटी के सर से उठा माँ का साया

सूचना पर आसपास के ग्रामीण एकत्र हुए। ग्रामीणों ने जैसे-तैसे मलबे में दबी वर्षा देवी को बाहर निकाला और बच्ची मिष्ठी को निकालने के प्रयासों में जुट गए, लेकिन तब तक वह दमतोड़ चुकी थी। घायल वर्षा देवी को तत्काल पीएचसी नारायणबगड़ लाया गया, जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। बच्ची के शव का पंचनामा भरकर गमगीन माहौल में उसकी अंतेष्टि कर दी गई। इस दर्दनाक हादसे से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।

यह भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग में दर्दनाक सड़क हादसे में बोलेरो अनियंत्रित होकर पलटी, पिता-पुत्री की हुई मौत


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here