Home उत्तराखंड सांसद अनिल बलूनी की मेहनत लायी रंग, 25 अगस्त से इस रूट...

सांसद अनिल बलूनी की मेहनत लायी रंग, 25 अगस्त से इस रूट पर शुरू होगी नयी रेल सेवा

अभी कुछ समय पूर्व की ही बात है जब उत्तराखंड से राज्यसभा के लिए अनिल बलूनी को चुना गया था, भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख और उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद जबसे संसद में पहुंचे थे उनकी प्रमुख मांग थी कि गढ़वाल और कुमाऊं को जोड़ने के लिए एक नयी रेल सेवा शुरू की जाए। अपनी इस मांग को पिछले दिनों सांसद अनिल बलूनी ने राज्यसभा में भी रखा था जिसके बाद रेल मंत्री पियूष गोयल ने आश्वासन दिया था कि बहुत जल्द उत्तराखंड के गढ़वाल और कुमाऊं को जोड़ने वाली नयी ट्रेन चालू की जायेगी।

अब इसी के फलस्वरूप गढ़वाल के देहरादून और कुमाऊं के काठगोदाम को जोड़ने के लिए 25 अगस्त यानी राखी से एक दिन पहले नैनी-दून जनशताब्दी एक्सप्रेस शुरू कर दी जायेगी। इस सिलसिले में मंगलवार यानी 21 अगस्त को सांसद अनिल बलूनी ने दिल्ली में रेल मंत्री पियूष गोयल से मुलाकात भी की जिसके बाद इस नयी ट्रेन के कार्यक्रम को मंजूरी दे दी गयी है। 25 अगस्त को इस नैनी-दून जनशताब्दी एक्सप्रेस को काठगोदाम से सुबह 11 बजे देहरादून के लिए हरी झंडी दी जायेगी और इस मौके पर रेल मंत्री पियूष गोयल, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और सांसद अनिल बलूनी शामिल होंगे।

नैनी-दून जनशताब्दी एक्सप्रेस हफ्ते में 5 दिन चलेगी जो सुबह 5 बजे काठगोदाम से चलेगी और दिन में 12.30 बजे देहरादून पहुंचेगी और फिर शाम को 4.15 बजे देहरादून से रवाना होगी और रात 11.50 पर काठगोदाम पहुँच जायेगी। इस नयी ट्रेन से गढ़वाल और कुमाऊँ दोनों मंडलों के लोगों को ख़ासा फायदा मिलने वाला है जिसमें सबसे ज्यादा सुविधा होगी राजधानी में काम के लिए आने वाले लोगों को तो वही नैनीताल में हाईकोर्ट जाने वाले लोगों को। आपको बता दें कि अब तक इस रूट पर सिर्फ एक ही ट्रेन चलती थी और भीड़ अधिक होने के कारण अधिकाँश बार यात्रियों को अन्य संसाधनों की मदद से अपने गंतव्य तक जाना पड़ता था।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here