Home उत्तराखंड उत्तराखंड: भारी बारिश, मलबा व बोल्डर आने से 11 स्टेट हाईवे बंद,...

उत्तराखंड: भारी बारिश, मलबा व बोल्डर आने से 11 स्टेट हाईवे बंद, टिहरी झील का जलस्तर बढ़ा

पहाड़ से लेकर मैदान तक शुक्रवार को भारी बारिश हुई। बारिश के कारण टिहरी झील का जलस्तर लगातार बढ़ने लगा है। शुक्रवार को जलस्तर आरएल 757.35 मीटर पहुंचा। दूसरी ओर बारिश से उत्तराखंड की में 195 मोटर मार्ग बंद हैं। जबकि 11 स्टेट हाईवे पर भी आवाजाही ठप है। इसके अलावा 67 ग्रामीण सड़कें नहीं खोली जा सकीं हैं।

देहरादून, नैनीताल, पौड़ी, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत, ऊधमसिंह नगर में मौसम विभाग ने शुक्रवार को भारी बारिश के आसार है। इसको देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, इन जिलों में ज्यादातर इलाकों में तेज गर्जना के साथ भारी बारिश की संभावना जताई गई थी, कुछ जिलों में सुबह से कोहरा छाया रहा, जबिक दोपहर बाद तेज बारिश शुरू हुई। उधर, पिथौरागढ़ में भारी भूस्खलन से कई सड़कें बंद होई है।

दूसरी ओर प्रदेश में बारिश के कारण मलबा आने से 195 सड़कें बंद हैं। इनमें 11 स्टेट हाईवे और 67 ग्रामीण सड़कें हैं। सड़कों को खोलने के लिए लोनिवि की मशीनरी को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। बृहस्पतिवार को एक ही दिन में 119 सड़कें बंद हुई। बुधवार को 138 सड़कें बंद थीं। इनमें से 62 सड़कों को ही खोला जा सका। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, सड़कों को खोलने के लिए विभाग ने 203 मशीनें तैनात की हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here