Home उत्तराखंड उत्तराखंड में आज हो सकती है भारी बारिश… इन दो जिलों में...

उत्तराखंड में आज हो सकती है भारी बारिश… इन दो जिलों में जारी हुआ रेड अलर्ट

उत्तराखंड में मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में भारी वर्षा  के आसार हैं। वहीं राज्‍य के दो जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। नदियों का जलस्‍तर बढ़ गया है, आज सुबह तड़के देहरादून में भारी बारिश हुई है और सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं। मसूरी में मध्यरात्रि से हो रही जोरदार बारिश सुबह तक जारी रही। कोटद्वार में हल्के बादल छाए रहे। कोटद्वार सहित आसपास के क्षेत्रों में बारिश हुई। टिहरी में हल्की बारिश हुई। चमोली रात्रि से जारी बारिश सुबह थमी। यहां बदरीनाथ हाईवे सुचारू है और यात्रा जारी है। रुद्रप्रयाग में केदारनाथ समेत बादल छाए हैं। यहां बारिश की संभावना बनी हुई है।

पौड़ी और नैनीताल में आज अत्यंत भारी बारिश हो सकती है। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने पहली बार रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा देहरादून, टिहरी, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, चंपावत, बागेश्वर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ में भी बहुत अधिक भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि 24 घंटे में नैनीताल और पौड़ी में भारी से भारी बारिश को देखते हुए नदियों, नालों के किनारे बसे लोगों के साथ ही भूस्खलन संभावित इलाकों में सावधान रहने की जरूरत है। बताया कि इस बाबत राज्य सरकार व आपदा प्रबंधन विभाग को रिपोर्ट भेजी जा चुकी है।

भारी बारिश की आशंका के चलते नैनीताल जिले में 12वीं तक के सभी शासकीय, अर्धशासकीय व निजी विद्यालयों के अलावा आंगनबाड़ी केंद्रों को शनिवार को बंद रखा गया है। डीएम धीराज गर्ब्याल ने अफसरों को अलर्ट रहने व राहत-बचाव के इंतजाम तैयार रखने के निर्देश दिए हैं। कर्मचारी व शिक्षक स्कूल व कार्यालयों में मौजूद रहेंगे। आज नदी-नालों में अचानक उफान आने की आशंका है। निचले शहरी क्षेत्रों में जलभराव हो सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार इस दौरान संवेदनशील इलाकों में भारी भूस्खलन और चट्टाने खिसकने का भी खतरा है। शनिवार को पर्वतीय मार्गों पर यातायात से बचने की सलाह दी गई है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here