Home देश कोरोना संदिग्ध व्यक्ति की मौत, जांच रिपोर्ट आने से पहले तोड़ा दम

कोरोना संदिग्ध व्यक्ति की मौत, जांच रिपोर्ट आने से पहले तोड़ा दम

पिलखुवा थाना क्षेत्र के ग्राम हावल निवासी एक कोरोना संदिग्ध 55 वर्षीय व्यक्ति को चिकित्सा विभाग की टीम ने एक निजी मेडिकल कालेज में बनाए गए क्वारंटाइन वार्ड में शनिवार को भर्ती किया था। रविवार को व्यक्ति की अचानक तबीयत ज्यादा खराब होने से उसकी मृत्यु हो गई। वही स्वास्थ्य विभाग का कहना है मृतक को काफी समय से सांस की बीमारी थी। जिसके कारण चिकित्सकों ने उसे कोरोना का संदिग्ध मानते हुए उसका तत्काल सैंपल लेकर प्रयोगशाला में जांच करवाने के लिए भेज दिया था। जांच रिपोर्ट आने से पहले ही व्यक्ति की मौत हो गई। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मृतक की मौत का स्पष्ट कारण पता चल पायेगा।

यह भी पढ़ें:-बड़ी खबर: कर्फ्यू के दौरान पुलिस पर हमला, ASI का हाथ काटा

वही मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रेखा शर्मा ने बताया कि व्यक्ति का सैंपल लेकर शनिवार रात को ही प्रयोगशाला मै भेज दिया था। चिकित्सकों ने व्यक्ति की मृत्यु को देखते हुए पूरे परिवारवालो के भी सैंपल लिए। इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस व प्रशासन के अफसरों में अफरा तफरी मच गई। जल्द ही मृतक की जांच रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त हो जाएगी। तभी व्यक्ति की मौत का सही कारण पता चल सकेगा। वही शव को कोरोना संदिग्ध मानते हुए सील करवाकर सुरक्षित रख दिया गया है।

यह भी पढ़ें:- उत्तराखंड मे इस जगह दर्दनाक सड़क हादसा, 3 लोगों की हुई मौत और एक घायल

कुछ समय पहले ग्राम हावल में पुलिस को नौ विदेशि मिले थे जो थाईलैंड के मूल निवासी थे। जिन्हें कोरोना संदिग्ध मानते हुए क्वरांटाइन कराया गया है। उन नौ विदेशियों में से एक को कोरोना वायरस की पुष्टि भी हो चुकी है। एक निजी मेडिकल कालेज में ही इन कोरोना वायरस के मरीज का उपचार कराया जा रहा है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here