Home उत्तराखंड देहरादून: क्लेमेनटाउन में बीते दिन गुंडागर्दी, तोड़फोड़ व पथराव… अब थानेदार हुआ...

देहरादून: क्लेमेनटाउन में बीते दिन गुंडागर्दी, तोड़फोड़ व पथराव… अब थानेदार हुआ निलंबित

राजधानी देहरादून के क्लेमेनटाउन स्थित टर्नर रोड गली नंबर 13 में छात्रों के दो गुटों ने खुलेआम गुंडागर्दी दिखाई। एक गुट के बदमाशों ने डंडे व पत्थरों से दूसरे गुट की कार के शीशे तोड़ डाले और जमकर मारपीट की।झगड़ा देख दहशत में आए स्थानीय निवासियों ने क्लेमेनटाउन थाने से तो पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचने के बजाए चुप्पी साध ली। झगड़े का वीडियो वायरल होने के बाद मामला जब एसएसपी तक पहुंचा तो एसएसपी ने थानाध्यक्ष क्लेमेनटाउन और रात्रि अधिकारी को निलंबित कर दिया है। घटना बुधवार देर रात की है। क्लेमेनटाउन स्थित एक संस्थान के कुछ छात्र किसी पार्टी में थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर कुछ छात्रों के बीच झगड़ा हो गया।

एक गुट के छात्र भागते हुए टर्नर रोड 13 नंबर गली में घुस गए। दूसरे के गुट के 10 से 15 छात्र हाकी व डंडे से लैस होकर पहुंचे और पहले तो दूसरे गेट की कार को हाकी, डंडे व पत्थर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद कार सवारों को उतारकर डंडों व लात घूंसों से प्रहार किया। बीच बचाव करते हुए दूसरे पक्ष के युवकों ने भी डंडे व पत्थर फेंके। आरोपित यहीं नहीं रुके एक कार से दूसरी को टक्कर मारते हुए घसीटते हुए ले गए। गनीमत रही कि इस दौरान कोई उन वाहनों की चपेट में नहीं आया। वाहन चालक ने कार को बैक करते हुए बिजली के पोल पर टक्कर मारी और फरार हो गए। इस पूरे घटनाक्रम की किसी ने वीडियो बना ली और इस बारे में क्लेमेनटाउन के थानाध्यक्ष को सूचना दी लेकिन कोई भी मौके पर नहीं पहुंचा।

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि बुधवार की रात छात्रों के बीच आपस में मारपीट हुई। थानाध्यक्ष क्लेमेनटाउन सत्येंद्र भाटी व रात्रि अधिकारी एसएसआइ राकेश पंवार ने घटनास्थल पर न जाकर अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरती। दोनों उप निरीक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। दोनों पक्षों के छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने इंद्रानगर चौकी इंचार्ज विकसित पंवार को निलंबित कर दिया है। एसएसपी ने बताया कि 12 अप्रैल को अनुराग चौक पर कुछ व्यक्तियों ने दुकान में तोड़फोड़ कर दी थी। इसकी शिकायत पर जब चौकी इंचार्ज विकसित पंवार को दी गई तो उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। गुरुवार को इस मामले में पीड़ित पक्ष की ओर से एसएसपी को शिकायत दी गई। शिकायत पर संज्ञान लेकर एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here