Home उत्तराखंड चमोली गढ़वाल में दुखद हादसा: चलती कार के ऊपर पहाड़ी से गिरी...

चमोली गढ़वाल में दुखद हादसा: चलती कार के ऊपर पहाड़ी से गिरी चट्टान, मौके पर ही दर्दनाक मौत

राज्य में सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन दिल दहला देनी वाली सड़क दुर्घटनाओं की खबरें राज्य के अलग-अलग जिलों से आ रही हैं। एक और दुखद खबर चमोली जनपद से सामने आ रही है जहां सड़क दुर्घटना में नगर पंचायत पोखरी के अधिशासी अधिकारी की दर्दनाक मौत हो गई है जबकि अन्य तीन गंभीरावस्था में घायल हो गए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दुखद हादसा गोपेश्वर मोटर मार्ग पर रेस के पास हुआ है जब एक ऑल्टो कार पहाड़ी से गिर रहे भारी भरकम चट्टान और मलबे की चपेट में आ गई और भीषण रूम से दुर्घटना ग्रस्त हो गई है। आगे पढ़ें

यह भी पढ़िये:  90 साल की बूढी माँ निकली कोरोना पॉजिटिव तो बेटा चादर में लपेट कर जंगल में छोड़ आया

बताया जा रहा है कार में 4 लोग सवार थे जिनमें से नगर निगम पोखरी के अधिशासी अधिकारी नंदराम तिवारी की मौत की पुष्टि हुई है। जबकि अन्य तीन गंभीर रूप से चोटिल हो गए है जिन्हे तत्काल उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है।सूचना प्राप्ति के बाद मौके पर पहुंचे एसआई वैभव गुप्ता और उनकी टीम ने मृतक का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि सभी लोग गोपेश्वर से पोखरी आ रहे थे तभी अचानक पहाड़ी से भारी भरकम बोल्टर और मलबा गिरने से कार दुर्धटना ग्रस्त हो गई।

यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड: 12 साल के बच्चे ने 22 साल के युवक की बचाई जान, वीडियो बनाने वालों के मुँह पर तमाचा


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here