Home देश दाढ़ी पर बवाल: 3 बार चेतावनी देेने के बाद भी दारोगा ने...

दाढ़ी पर बवाल: 3 बार चेतावनी देेने के बाद भी दारोगा ने नहीं काटी दाढ़ी, एसपी ने किया सस्पेंड

बागपत में एक दरोगा को बिना इजाज़त के लंबी दाढ़ी रखने पर सस्पेंड कर दिया है। दरोगा के खिलाफ ये कार्रवाई इसलिए की गई क्योंकि उन्होंने तीन बार हिदायत देने के बावजूद भी दाढ़ी नहीं कटवा रहे थे। पुलिस के मुताबिक रामाला थाने में तैनात दरोगा इंसार अली मेहकमा की इजाजत के बगैर ही चेहरे पर दाढ़ी रखे थे। उन्हें कई बार दाढ़ी कटवाने या फिर दाढ़ी रखने की इजाज़त लेने को कहा गया था. इसके बावजूद उन्होंने हिदायात पर अमल नहीं किया गया। इस अनुशानसहीनता के लिए उनको सस्पेंड कर पुलिस लाइन भेज दिया गया। आगे पढ़ें

यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड: पहाड़ का एक और युवक IPL में बना करोड़पति, रातोंरात बदली किस्मत

दाढ़ी रखने पर क्या कहता है नियम?
पुलिस मेहकमा में सिख मज़हब को छोड़कर किसी भी मज़हब के शख्स को दाढ़ी रखने से पहले मेहकमा की इजाज़त लेनी होती है। दरोगा इंसार अली ने न तो दाढ़ी रखने की इजाज़त ली और न ही अफसरों के कहने पर दाढ़ी कटवाई, इसीलिए उनके खिलाफ ये कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड: माँ के सामने 13 साल की बच्ची को उठाकर ले गया तेंदुआ, दूसरे खेत में मिला शव


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here