Home उत्तराखंड उत्तराखंड बोर्ड: बेटियां फिर निकली आगे, इंटर में 85.38 और हाईस्कूल में...

उत्तराखंड बोर्ड: बेटियां फिर निकली आगे, इंटर में 85.38 और हाईस्कूल में 84.06 रहा रिजल्ट

उत्तराखंड बोर्ड की ओर से कक्षा 10 के विज्ञान, वाणिज्य और कला, तीनों स्ट्रीम के नतीजे आज ही घोषित कर दिए हैं। इस साल 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में कुल 2,42,955 छात्र परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे,  जिनमें से 1,29,785 छात्र हाई स्कूल परीक्षा के लिए उपस्थित हुए। परिणाम (UK Board Result 2022) ऑनलाइन घोषित हुए हैं और इन्हें छात्र ऑफिशियल वेबसाइट uaresults.nic.in और ubse.uk.gov.in पर जाकर आसानी से चेक कर सकते। बोर्ड द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक हाईस्कूल की परीक्षा में 1,29,778 छात्र शामिल हुए थे। वहीं, इंटरमीडिएट की परीक्षा में 1,13,164 छात्र शामिल हुए थे। बोर्ड द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक हाईस्कूल की परीक्षा में 1,29,778 छात्र शामिल हुए थे।

परीक्षाओं के बाद आंसर-शीट्स का मूल्यांकन 25 अप्रैल 2022 से 9 मई 2022 के बीच सम्पन्न किया गया था। मूल्यांकन के बार रिजल्ट तैयार करने का कार्य परिषद कार्यालय पर हुआ। रिजल्ट स्कूली शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत जी की उपस्थिति में कल शाम 4 बजे जारी कर दिया गया है। बेटियों ने एक बार फिर अपनी बादशाहत बरकरार रखी है। उत्तराखंड बोर्ड के रिजल्ट में इस बार भी पास होने वाली छात्राओं की संख्या और उनका उत्तीर्ण प्रतिशत छात्रों से अधिक रहा है। हर जिले में छात्रों के मुकाबले छात्राएं ही अधिक संख्या में पास हुईं हैं।

हाईस्कूल में इस बार 1,27,895 विद्यार्थी शामिल हुए थे। इनमें छात्राओं की संख्या 62,797 और छात्रों की संख्या 65,095 थी। कुल 99,091 परीक्षार्थी पास हुए हैं। इनमें 46,301 छात्र और 52,790 छात्राएं हैं। यानी कम संख्या होने के बाद भी छात्राएं अधिक पास हुईं। उत्तीर्ण प्रतिशत में भी बेटियों का दबदबा रहा। कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 77.47 रहा। इसमें भी बाजी छात्राओं के हाथ लगी। छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 84.06 रहा जबकि छात्रों का प्रतिशत 71.12 रहा।

इंटरमीडिएट में कुल 1,11,688 परीक्षार्थी शामिल हुए। इनमें छात्राओं की संख्या 57,300 और छात्रों की संख्या 54,388 थी। इनमें 48,924 छात्राएं पास हुईं जबकि 43,372 छात्र पास हुए। कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 82.63 रहा। यहां भी छात्राओं का प्रतिशत अधिक रहा। छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.38 और छात्रों का प्रतिशत 79.74 रहा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here