Home उत्तराखंड जिसकी तलाश दुनियां को वो फिर दिखा केदारनाथ में, हिमालय के लिए...

जिसकी तलाश दुनियां को वो फिर दिखा केदारनाथ में, हिमालय के लिए ये सुखद

दो दिन पहले उत्तराखंड में जबरदस्त बारिश और बर्फबारी हुई, इस बर्फबारी से एक बार फिर उत्तराखंड की चोटियाँ और हिल स्टेशन पूरी तरह बर्फ से ढक चुके हैं, और अगर बात करैं 12 ज्योतिर्लिगों में से एक भगवान केदारनाथ की तो यहाँ लगभग 2 फुट तक बर्फबारी हुई है, ऐसे मौसम के कारण एक बार फिर केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्य रुक गए हैं क्यूंकि इतनी जबरदस्त ठण्ड और बर्फबारी में जहाँ लोगों का घर से निकलना मुश्किल है तो वही केदारनाथ में तो हालात और भी ज्यादा मुश्किल हैं, मजदूर अभी बस इन्तेज़ार कर रहे हैं कि मौसम कुछ राहत दे तो वो फिर अपने काम में जुट जायें।

पर जहाँ एक और केदारनाथ में इतने कठिन हालात बने हुए हैं वहीं एक बार फिर इस बर्फबारी से वन्य जीव विभाग को खुश होने का मौका मिला है, क्यूंकि यहाँ एक बार फिर दुर्लभ प्रजाति की जीव बर्फ में अठखेलियां करता हुआ दिख रहा है, हम यहाँ बात कर रहे हैं उच्च हिमालय में पायी जाने वाली लाल लोमड़ी की जो कि  दुर्लभ श्रेणी में आती है और इसे विलुप्त प्राय जीव माना जाता है, अभी लगभग 20 दिन पहले भी ये रेड फॉक्स केदारनाथ के क्लोज सर्किट कैमरे में कैद हुई थी और अब एक बार फिर इसका लगभग 45 सेकेंड का विडियो सोशल मीडिया पे वायरल हो गया है,  पर ये 2013 के बा विलुप्त हो गया था ऐसा माना जाता था पर अब पिछले 20 दिन में इसके दो बार पाये जाने के बाद वन्य जीव विभाग और पर्यावरणविद ख़ुशी से गदगद हैं । अब, यह कहा जा सकता है कि आपदा से प्रभावित मध्य हिमालय के उच्च क्षेत्रों में स्थितियां सामान्य होने लगी हैं, जिससे यह जीव नजर आने लगे हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here