Home उत्तराखंड आतंकियों से मुठभेड़ में देवभूमि का एक और लाल शहीद, पूरे उत्तराखंड...

आतंकियों से मुठभेड़ में देवभूमि का एक और लाल शहीद, पूरे उत्तराखंड में शोक की लहर

उत्तराखण्ड का एक और लाल देश के लिए शहीद हो गया है। आतंकियों से लोहा लेते हुए उत्तराखंड के लाल जगदीश पुरोहित शहीद हो गये है। जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से मुठभेड़ में सैनिक जगदीश पुरोहित को गोली लगी गयी थी। घायल जगदीश को अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां आज उन्होंने दम तोड़ दिया। वह पिछले दो दिनों से सेना के अस्पताल में ही भर्ती थे। चमोली जिले के जगदीश पुरोहित (34 वर्ष) को दो दिन पहले जम्मू कश्मीर के राजौरी में आतंकियों से हुर्इ मुठभेड़ में गोली लग गर्इ थी। घायल अवस्था में उन्हें राजौरी स्थित सेना के हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गर्इ।

 

जगदीश चमोली जिले के गंडासू निवासी गोविंद राम पुरोहित के बेटे हैं। वह 15 साल पूर्व गढ़वाल राइफल में भर्ती हुए थे। वर्तमान में जगदीश महार रेजीमेंट में तैनात थे। शहीद जगदीश का एक ढ़ेड साल का बेटा और पांच साल की बेटी है। शहीद की पत्नी बच्चों के साथ गोपेश्वर में रहती हैं। पत्नी को ही सेना के अधिकारी का फोन आया था और तब उनके घायल होने की जानकारी दी गर्इ थी। अब सैनिक की मौत की खबर सुनते ही इलाके में शोक की लहर दौड़ गयी। परिवार का रो रो कर बुरा हाल है। गुरुवार को उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव गंडासू पहुंचेगा, जहां उनके पैत्रिक घाट पर राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here