Home अजब - गजब क्वारंटीन सेंटर का पेटू… खाता है 40 रोटियां, 10 प्लेट भात, रसोइए...

क्वारंटीन सेंटर का पेटू… खाता है 40 रोटियां, 10 प्लेट भात, रसोइए ने रोटियां बनाने से किया इनकार

बिहार के बक्सर में एक क्वारंटाइन सेंटर में हैरानी वाला मामला सामने आया है। इस सेंटर में रह रहे एक युवक की भूख ने सबको हैरान करके रख दिया है। इस युवक का नाम अनूप ओझा है। यह युवक अकेले ही 10 लोगों का खाना खा जाता है। युवक के नाश्ते में 40 रोटी और 10 प्लेट भात खाता हैं। क्वारंटाइन सेंटर के लोगों का कहना है कि कुछ दिन पहले खाने में लिट्टी बनी थी। 60 लिट्टी के खाने के बाद भी अनूप का पेट नहीं भरा था। अनूप के पेट की भूख ने पूरे माहौल में हड़कंप मचा दिया है कि ये दस लोगों का खाना अकेले ही खा जाता हैं।

यह भी पढ़िये: उत्तराखण्ड: गाँव का अधेड़ करता था नाबालिक से दुष्कर्म, रेप पीडिता ने खुद को आग लगाकर दे दी जान

अनूप खुद कहते हैं कि वो 30-32 रोटी से नाश्ता करते हैं, फिर एक दिन अकेले ही 25 लिट्टी खा गए थे। सेंटर के लोगों ने बताया कि रसोइए ने अनूप के लिए रोज 40 रोटियां बनाने से इनकार कर दिया है। अनूप के लिए अब दोनों समय चावल ही बनाया जा रहा है। इसके साथ ही अनूप के ज्यादा खाना खाने की बात पर उस क्वारंटाइन सेंटर के लोग बताते हैं कि क्वारंटाइन सेंटर में जब खाना बनता है तो ज्यादातर खाना कम पड़ जाता है। अनूप अकेले कभी-कभी दस लोगों का खाना खा जाते हैं, जिसकी वजह से दोबारा खाना बनाने की मशक्कत करनी पड़ती है।

यह भी पढ़िये: पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसे में माँ-बेटी की मौत दो लोग भी घायल, जानिये पूरा मामला


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here