Home उत्तराखंड दुनियां के 96 देशों से आए योग साधक हुए मंत्रमुग्ध और उत्तराखंड...

दुनियां के 96 देशों से आए योग साधक हुए मंत्रमुग्ध और उत्तराखंड में बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड

पिछले एक सप्ताह से उत्तराखंड के ऋषिकेश में दुनियां भर के लगभग 96 देशों से आये योग साधक हिस्सा ले रहे थे क्यूंकि यहाँ परमार्थ निकेतन ऋषिकेश और केंद्रीय आयुष मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में अन्तराष्ट्रीय योग सप्ताह का आयोजन किया जा रहा था। इस पूरे  सप्ताह के दौरान पूरे विश्व के योग साधक देवभूमि उत्तराखंड में योग के इस आयोजन से मंत्रमुग्ध हो गये थे, देवभूमि की हसीन वादियों में और माँ गंगा के किनारे चल रहे इस योग साधना ने हर किसी को अपनी और आकर्षित किया।

इस दौरान योग साधक अपनी साधना में ऐसे लीन रहे कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड इस दौरान कायम हो गया और ये वर्ल्ड रिकॉर्ड है लगातार 70 घंटे की योग कक्षा का और ये वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने में परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज और योग महोत्सव की डायरेक्टर डॉ. साध्वी भगवती के नाम ये वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हुआ है। इन दोनों हस्तियों को अब लगातार 70 घंटे की योग कक्षाओं के लिए वर्ल्‍ड बुक ऑफ रिकॉडर्स लंदन की ओर से पुरष्कृत किया गया।

पुरुष्कार को प्रदान करने के लिए वर्ल्‍ड बुक ऑफ रिकॉर्ड के अध्यक्ष डॉ. दिवाकर सुकुल और इंगलैंड के संसद सदस्य वीरेंद्र शर्मा उत्तराखंड आये हुए थे और इन दोनों लोगों ने ही स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज और डॉ. साध्वी भगवती को सम्मानित किया। इस दौरान स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि ये योग महोत्सव का समापन नहीं हुआ है, बल्कि हर दिल तक योग को पहुंचाने की यात्रा की यहाँ से शुरुआत हुई है, इन तमाम 96 देशों से आये योग साधक योग के इस बीज को पूरी दुनियां में बिखेरेंगे और पूरे विश्व को योगमय करेंगे।