Home उत्तराखंड एशिया और वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए भारत से उत्तराखंड की बेटी प्रतिभा...

एशिया और वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए भारत से उत्तराखंड की बेटी प्रतिभा का चयन… जानिये सबकुछ

इस साल नेपाल और साउथ कोरिया में होने वाली एशिया और वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप के लिए पूरे देश से सिर्फ उत्तराखंड की बेटी प्रतिभा थपलियाल का चयन हुआ है। प्रतिभा इस साल होने वाली इन दोनों प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। रविवार को इंडियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन की ओर से आयोजित ट्रायल में प्रतिभा को चुना गया। इस साल छह से 12 सितंबर तक नेपाल की राजधानी काडमांडू में एशिया बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन होना है। जबकि, 30 अक्तूबर से छह नवंबर तक साउथ कोरिया की राजधानी सिओल में वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता होनी है।

दोनों प्रतियोगिताओं के लिए रविवार को गोवा में ट्रायल का आयोजन किया गया। इसमें देशभर की करीब 23 महिला बॉडी बिल्डरों ने प्रतिभाग किया। इनमें से सिर्फ प्रतिभा थपलियाल का चयन किया गया। पौड़ी के यमकेश्वर ब्लॉक की मूल निवासी प्रतिभा उत्तराखंड की पहली महिला बॉडी बिल्डर हैं। इससे पहले भी उन्होंने कई प्रतियोगिताओं में जीत हासिल कर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है। प्रतिभा ने कहा, एशिया और वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में प्रतिभाग करना उनका सपना था। वह दोनों प्रतियोगिताओं में देश के लिए स्वर्ण पदक जीतना चाहती हैं।

प्रतिभा के पति का उनको पारिवारिक सपोर्ट तो रहा ही साथ ही वो उनके कोच भी हैं. उन्होंने ही उनको मोटिवेट किया है. उनके पति भूपेश थपलियाल कहते हैं कि ये गोल्ड प्रदेश के लिए था लेकिन अब वो चाहते हैं कि प्रतिभा देश के लिए खेलें, लेकिन इसके लिए फाइनेंशियल कंडीशन इतनी ठीक नहीं है, ऐसे में सरकार से भी उन्होंने आर्थिक मदद की बात कही है. आम तौर पर परिवार के लोग भी महिलाओं को बॉडी बिल्डिंग जैसे खेलों में भेजने से हिचकिचाते हैं, लेकिन प्रतिभा की ये कहानी बताती है कि मेहनत और जुनून से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है और किसी भी क्षेत्र में महिलाएं पुरूषों से पीछे नहीं हैं.


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here