Home उत्तराखंड औली में होने जा रही हाईप्रोफाइल शादी जहाँ 200 करोड़ का होगा...

औली में होने जा रही हाईप्रोफाइल शादी जहाँ 200 करोड़ का होगा खर्चा, 200 हैलीकॉप्टर भी बुक

उत्तराखंड में एक से बढ़कर एक सुन्दर पर्यटक स्थल हैं यही कारण है कि साल भर यहाँ सैलानियों की तादात लगी रहती है। और अब पिछले कुछ समय से उत्तराखंड में कुछ स्थल पसंदीदा वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में भी उभरकर सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में आज यहाँ बात हो रही है चमोली जिले के सुन्दर पर्यटक स्थल औली की, जो हमेशा अपनी मनमोहक सुंदरा से हर किसी को अपना दीवाना बना देता है।

अब उत्तराखंड के इतिहास में औली में उत्तराखंड की सबसे मंहगी शादी होने जा रही है। सहारनपुर के रहने वाले गुप्ता बन्धुं भारत से जाकर साउथ अफ्रीका में बस गए थे वहां उनकी गिनती साउथ अफ्रीका के सबसे बड़े उद्योगपति में होती है। अब इन्हीं गुप्ता बंधुओं अजय और अतुल ने अपने दो बेटों की शादी के लिए उत्तराखंड को चुना है। यह शादी 18 से 22 जून के बीच होगी इन दोनों शादियों के लिए जोशीमठ से लेकर औली तक की हर दुकान को गुप्ता बंधुओं ने किराये पर ले लिया है। पूरे आयोजन के लिए परिवार लगभग दो सौ करोड़ रुपये खर्च करने जा रहा है।

एक प्रसिद्ध वेडिंग प्लानर कंपनी के आठ सौ कर्मचारी अगले दो सप्ताह औली को अंतरराष्ट्रीय वेडिंग डेस्टिनेशन में तब्दील करने में लगे रहेंगे। उत्तराखंड में शादी के आयोजन का फैसला गुप्ता परिवार ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के आग्रह पर किया है। औली के स्कीइंग क्षेत्र को वेडिंग प्वाइंट के तौर पर विकसित किया जाएगा। शुक्रवार को देवता और भूमि पूजन के साथ समारोह की तैयारियां औली में शुरू कर दी गईं हैं।

परिवार ने समारोह में 150 मेहमानों को आमंत्रित किया है। इसमें देश और विदेश के प्रसिद्ध उद्योगपतियों के अलावा राजनीतिक हस्तियां भी मौजूद रहेंगी। इसके अलावा समारोह में समा बांधने के लिए 55 बालीवुड के अभिनेता, अभिनेत्रियां और सिंगर बुलाए गए हैं। शादी समारोह में देश-विदेश के कई मेहमान पहुंचेंगे। इनके लिए दो सौ हेलीकाप्टर बुक किए गए हैं। हेलीकाप्टर दिल्ली और देहरादून से उड़ान भरेंगे। दिल्ली से सभी मेहमानों को उत्तराखंड लेकर आएंगे और शादी के साथ हिमालय दर्शन भी कराएंगे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here