Home उत्तराखंड आखिर कहाँ हैं राजबब्बर? अधिकाँश लोगों को यह भी पता नहीं कि...

आखिर कहाँ हैं राजबब्बर? अधिकाँश लोगों को यह भी पता नहीं कि वो उत्तराखंड से सांसद हैं

देश और दुनियां में इस समय संकटकाल चल रहा है, भारत में भी आगामी 3 मई तक लॉकडाउन चल रहा है। सभी लोगों के काम-धाम इन दिनों बंद हैं और हर कोई यही दुआ कर रहा है कि जल्द से जल्द हालात सामान्य हों और फिर से वो अपने काम पर जा सकें। इस वक्त देशभर में हर कोई अपने-अपने स्तर से जितना हो सकता है गरीबों और मजदूरों की मदद कर रहा है चाहे वह राजनीति से जुड़ा हो या कोई आम आदमी हो। इस बीच इन दिनों सोशल मीडिया पर एक नाम बड़ी तेजी से उछल रहा है और वो नाम है उत्तराखंड से राज्यसभा सदस्य राजबब्बर का। क्यूंकि जहाँ उत्तराखंड में हर कोई एक दूसरे की मदद करने में लगा हुआ है इस बीच कांग्रेस कोटे से राज्यसभा सदस्य के बारे में कोई जानकारी नहीं है कि वो कहाँ हैं और क्या कर रहे हैं।

यह भी पढ़िये: शानदार: रुद्रप्रयाग डीएम मंगेश घिल्डियाल की पहल पर 200 बैड का माधवाश्रम अस्पताल तैयार

राजबब्बर 14 मार्च 2015 में उत्तराखंड से राज्यसभा के सदस्य बने थे और उनका कार्यकाल 25 नवम्बर 2020 को ख़त्म हो रहा है। लेकिन इन पांच सालों में अबतक उत्तराखंड के लिए उनका क्या योगदान रहा है? जनता तो छोड़िये अगर कोई खुद उनसे भी ये सवाल पूछ ले तो वो शायद ही कुछ बता पायें। कुछ समय पहले भारतीय जनता पार्टी से भी राज्यसभा के लिए अनिल बलूनी को भेजा गया है लेकिन थोड़े से समय में ही उन्होंने अपनी ऐसी पहचान बना ली है कि आज वो किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं और उनके द्वारा किये गए अनेक कार्य धरातल पर भी नजर आते हैं।

यह भी पढ़िये: गुप्तकाशी की कुसुमा ने की आत्महत्या क्योकिं उसका फौजी पति उससे दहेज में 15 लाख मांग रहा था

22 मार्च 2020 के बाद से अबतक राजबब्बर के द्वारा और उनके फेसबुक पेज पर भी उत्तराखंड को लेकर कोई संदेश या टिप्पणी नही है। इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो उस प्रदेश के लिए कितने संजीदा हैं जहाँ से वो राज्यसभा सदस्य हैं जब पूरे राज्य के साथ ही देश भी एक भयंकर आपदा का सामना कर रहा है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here