Home उत्तराखंड उत्तराखंड: गजब का मास्टर, दो-दो पत्नियां, कुल मिलाकर 6 बच्चे, अब इतने...

उत्तराखंड: गजब का मास्टर, दो-दो पत्नियां, कुल मिलाकर 6 बच्चे, अब इतने साल के लिए पहुंचा जेल

कोटद्वार से एक गजब की खबर सामने आई है। दरअसल कोटद्वार के सरकारी स्कूल में प्रधानाध्यापक को दो दो पत्नियां रखना भारी पड़ गया। शिक्षक सीधे सलाखों के पीछे पहुंच गया। आपको बता दें कि मामला कोटद्वार के झंडीचौड पश्चिमी का है जहां का निवासी शिवप्रकाश बनाम विल्ला देवी निवासी सिम्मबलचौड का है। जिसमें विल्ला देवी ने शिवप्रकाश के खिलाफ न्यायालय में वाद दाखिल किया था जिसमें उनके द्वारा अपने पति पर सरकारी नौकरी पर रहते हुए उन्हें अंधेरे में रखकर दूसरा विवाह करने का आरोप लगाया था। जबकि उनके पति से दो बच्चे हैं और दूसरी पत्नी से चार बच्चे हैं। आगे पढ़ें:

यह भी पढ़ें: चमोली गढ़वाल से बड़ी खबर, यहाँ 3 बच्चों समेत माता-पिता की मौत

माननीय न्यायालय द्वारा शिवप्रकाश को भादंसं की धारा 494 में दोषी पाते हुए तीन साल की कैद और 2000 रू. जुर्माना लगाया है। मामले के रोचक तथ्य अभियुक्त शिवप्रकाश सरकारी नौकरी में रहते हुए दो दो बीबियों का पति है। उसने पहली बीबी के रहते दूसरी शादी की जो की अपराध है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी शिक्षक की दूसरी शादी गणतंत्र दिवस को होनी बताई गई जबकि विद्यालय के अभिलेखों में आरोपी शिवप्रकाश का स्कूल में उपस्थिति पंजिका में विद्यालय में उपस्थिति पाई गई। आरोपी ने पहली पत्नी को गुमराह और अंधेरे में रखकर दूसरा विवाह किया जिससे चार बच्चे हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here