Home उत्तरकाशी जिलाधिकारी साहब के जज्बे को सलाम रातभर जागकर खुलवाया चीन सीमा का...

जिलाधिकारी साहब के जज्बे को सलाम रातभर जागकर खुलवाया चीन सीमा का पुल

जैसा कि आप लोग इस बात से परिचित होंगे ही की गुरवार सुबह एक भारी ट्रक के गंगोरी पुल में जाने से वो टूट गया था और ये चीन को जोड़ता हुआ एक मात्र पुल था जो उत्तरकाशी जिले में स्थित था, इसकी वजह से पूरा प्रशासनिक खेमा सकते में था, और कल सुबह से ही उत्तरकाशी के जिलाधिकारी श्री आशीष कुमार चौहान ने इस पर अपनी कड़ी निगाह बनाये हुए थे जिसकी वजह से पूरी गुरुवार रात तक गंगोरी पुल के वैकल्पिक मार्ग पर काम शुरू हो गया था और शुक्रवार सुबह तक जिलाधिकारी महोदय की मेहनत रंग लायी और वैकल्पिक मार्ग बन कर तैयार हो गया है|

जिलाधिकारी और बाकी अधिकारियों के मौके पे ही डेट होने के कारण वहाँ काम करने वाले मजदूरों का इस ठण्ड में और वो भी रात के समय उत्साह बना रहा, और इन लोगों ने पूरी रात जागकर काम किया जिसकी वजह से सुबह तक वैकल्पिक मार्ग बनकर तैयार हो गया था, अब फ़िलहाल जब तक गंगोरी पुल नहीं बन जाता है तब तक इसी पुल से आवागमन हुआ करेगा, इस वक्त अगर उत्तराखंड को जरूरत है तो ऐसे ही प्रशासनिक अधिकारियों की जो कि इतनी सक्रियता के साथ काम कर सकैं और काम करवा सकें


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here