Home उत्तराखंड मंगलवार विशेष: साल 2019 का स्वागत उत्तराखंड में इस हनुमान मंदिर से...

मंगलवार विशेष: साल 2019 का स्वागत उत्तराखंड में इस हनुमान मंदिर से करैं, जहाँ हर मनोकामना पूरी होती है

आज यानी 1 जनवरी 2019 को पूरी दुनियां में नए साल का जश्न मनाया जा रहा है दुनियां के साथ-साथ पूरे भारत और खासकर उत्तराखंड में भी लोग नए साल को लेकर खुशियाँ मना रहे हैं। इस बार नए साल पर जो पहला दिन पड़ा है वो है मंगलवार यानी हनुमान जी का दिन जो बहुत ही ज्यादा शुभ माना जाता है। वैसे तो पूरे भारत में हनुमान जी के अनेकों प्रसिद्ध मंदिर है पर  इसी कड़ी में हम आज आपको उत्तराखंड के ऐसे हनुमान मंदिर के बारे में बता रहे हैं जो पूरी दुनियां में विखाय्त है। हम यहाँ बात कर रहे हैं पौड़ी जिले के कोटद्वार में स्थित सिद्धबली मंदिर, कोटद्वार शहर से 3 किमी आगे पौड़ी वाली रोड पर चलकर और फिर खो नदी के किनारे पर लगभग 40 मीटर ऊचे पहाड़ी टीले पर सिद्धबली मंदिर बना हुआ है जो तीन ओर से वनों से घिरा होने के कारण बहुत ही रमणीक लगता है, यहाँ आने वाले हर भक्त हो अप्रतिम शांति का अनुभव होता है।

ऐसी मान्यता है कि यहाँ एक बाबा को साधना करते हुए सिद्धि प्राप्त हुई थी तो उन्हीं बाबा ने हनुमान की एक विशाल पाषाण मूर्ति का निर्माण यहाँ किया था और इसी कारण इस जगह का नाम सिद्धबली हो गया था। उसके बाद जब भारत में अंग्रेजों का शासन था उस दौरान एक मुसलिम सुपरिटेंडैण्ट घोड़े से कहीं जा रहे थे और जैसे ही वो इस स्थान पर पहुंचे वो अचानक बेहोश हो गये थे और स्वप्न में उन्होंने देखा कि सिद्धबली की समाधि पर एक मंदिर बनाया जाए तो जब उन्हें होश आया तो उन्होंने ये बात लोगों को बतायी और जिसके पश्चात ये मंदिर दुनियां के अस्तित्व में आया।

इस मंदिर की ख़ास महता यह भी है कि यहाँ हिन्दू और सिख के अलावा मुस्लिम भी मन्नतें मांगने आते हैं और जब उनकी मनोकामना पूर्ण हो जाती है तो वो यहाँ दान के अलावा भण्डारे का भी आयोजन करते हैं। यह बाबा  सिद्धबली का चमत्कार ही है कि हर साल खोह नदी में बाड़ आने के बावजूद और मंदिर के नीचे की काफी जमीन खिसक जाने के बावजूद भी मंदिर को कोई हानि नहीं पहुंची है।