Home उत्तराखंड आयुर्वेद Vs एलोपैथ: उत्तराखंड आईएमए का बाबा को खुला चैलेंज, अपनी योग्यता...

आयुर्वेद Vs एलोपैथ: उत्तराखंड आईएमए का बाबा को खुला चैलेंज, अपनी योग्यता व चर्चा का दिन बताएं

आईएमए उत्तराखंड बाबा रामदेव की ओर से पूछे गए 25 सवालों का जबाव देने के लिए एक कमेटी गठित कर रहा है। यह कमेटी बाबा के सवालों का जबाव देने के साथ ही रामदेव से भी पांच सवाल पूछेगी। आईएमए के प्रदेश महासचिव डॉ. अजय खन्ना ने कहा कि बाबा रामदेव ने एलोपैथी डॉक्टरों के नाम खुला खत लिखकर 25 सवालों के जबाव देने को कहा था। इसके जबाव में अब आईएमए बाबा के सवाल देने को राजी हो गया है। आईएमए उत्तराखंड शाखा के प्रदेश सचिव ने बताया कि बाबा से सवाल जबाव के लिए आईएमए की ओर से पांच डॉक्टरों की कमेटी गठित करने का निर्णय लिया गया है। यह कमेटी बाबा के सवालों के जबाव देने के साथ ही बाबा से भी पांच सवाल पूछेगी।

उत्तराखंड: पुलिस ने काटा 16 हजार का चालान तो युवक ने गोलू देवता को लिखा पत्र, पढ़िए…

उन्होंने कहा कि आईएमए बाबा रामदेव के हर सवाल का जबाव देने को तैयार है। बशर्ते बाबा रामदेव मीडिया के सामने चर्चा के लिए तैयार हो। उन्होंने कहा कि आईएमए की ओर से अपनी पांच सदस्यीय कमेटी का ऐलान जल्द कर दिया जाएगा। आईएमए उत्तराखंड की ओर से बाबा रामदेव व आचार्य बालकृष्ण को ईमेल कर दोनों की योग्यता पूछी गई है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) उत्तराखंड ने योग गुरु बाबा रामदेव को खुली बहस की चुनौती दी है। एसोसिएशन ने कहा कि दोनों तरफ पांच-पांच विशेषज्ञ बैठ जाएं और सार्वजनिक रूप से बहस करें। आईएमए के प्रदेश सचिव डा. अजय खन्ना ने कहा कि बाबा रामदेव ने हमसे 25 सवाल पूछे हैं, हम उनसे केवल पांच सवाल ही पूछना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें: गढ़वाल में दुखद हादसा: मैक्स गाड़ी खाई में गिरने से 1 की मौत.. 3 की हालत गंभीर

बाबा रामदेव और आईएमए के बीच चल रहा विवाद लगातार जारी है। बाबा से उनकी क्वालिफिकेशन पूछने और मानहानि का दावा करने की चेतावनी देने के बाद आईएमए उत्तराखंड ने गुरुवार को उन्हें खुली बहस की चुनौती दी है। सचिव डा. खन्ना ने कहा कि बाबा अपने पांच विशेषज्ञों को लेकर आ जाएं। मीडिया की मौजूदगी में बहस कर लें। उन्होंने कहा कि ऐलोपैथी और डॉक्टरों को लेकर बयानबाजी करने वाले बाबा सारी दुनिया के सामने उनसे बात करें, वो इसके लिए पूरी तरह तैयार हैं।

शर्मनाक: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित के अंतिम संस्कार पर ग्रामीणों ने की पत्थरबाजी, जानिये सबकुछ


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here