Home उत्तराखंड एक विवाह ऐसा भी, पहाड़ में बर्फबारी के बीच दूल्हे राजा अपनी...

एक विवाह ऐसा भी, पहाड़ में बर्फबारी के बीच दूल्हे राजा अपनी दुल्हनिया लेने चल पड़े! देखिए तस्वीरें…

उत्तराखंड में इन दिनों जबरदस्त ठंड हो रही है क्यूंकि पिछ्ले तीन दिनों से यहां बारिश के बाद जमकर बर्फबारी भी हो रही है। जिसके कारण यहां के पर्वतीय भागों में कड़ाके की ठण्ड तो हो ही रही है साथ है इसका देश दुनियां से सड़क समपर्क भी कट गया है। पर पहाड़ के लोगों को इन तमाम तरह की दिक्कतों के बावजूद भी इसमें खुश रहने का हुनर आता है।

 

एक अनोखा विवाह इस बीच पूरे उत्तराखंड के साथ ही देशभर में भी चर्चा का केन्द्र बन गया है। पूरा वाकया है चमोली जिले के गांव रामणी का जहां भारी बर्फबारी के बावजूद दूल्हा राजेन्द्र सिंह अपनी दुलहन शोभा को लेने पहुँचे थे। कुछ समय तक तो पूरी बारात ने गाड़ियों से ही दुल्हन के गाँव तक का सफर किया लेकिन जब बर्फबारी अधिक मिली और गाड़ी आगे जाने में असफल रही तो फिर दूल्हा राजेन्द्र सिंह घोडी पर और बाकी मेहमान पैदल ही दुल्हन के घर की ओर जाते रहे।

इस दौरान सभी बाराती ताजा बर्फबारी का जमकर मजा लेते रहे और इसकी जो फोटो और वीडियो सामने आ रहे हैं उनसे साफ प्रतीत होता है कि उन्होने इस दौरान हुई बर्फबारी का न सिर्फ आनंद लिया बल्कि इस विवाह को भी अनोखा विवाह बना दिया है और सभी बाराती इस दौरान जमकर नाचते गाते दुल्हन के घर तक पहुंचे। और फिर इसके बाद बड़ी धूमधाम से पूरा विवाह संपन्न हुआ है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here