Home उत्तराखंड विडियो: जब आस्ट्रेलियन महिला जूलिया ने धारी देवी में सन्यासी योगीराज से...

विडियो: जब आस्ट्रेलियन महिला जूलिया ने धारी देवी में सन्यासी योगीराज से रचाई शादी

इन दिनों पूरे गढ़वाल के साथ-साथ उत्तराखंड में भी एक अनोखा विवाह आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। और हो भी क्यूँ नहीं क्यूंकि यह विवाह ही कुछ ख़ास और सबसे अलग तरह का भी था। आस्ट्रेलियन महिला ने गढ़वाल के प्रसिद्ध प्रसिद्ध सिद्धपीठ धारी देवी मंदिर में हिंदू-रीतिरिवाज से एक सन्यासी योगीराज सिद्धनाथ महाराज बर्फानीदास बाबा के साथ साथ फेरे लेकर विवाह रचाया है। यह अनोखी शादी मंदिर में पहुंचे श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केन्द्र तो रही ही साथ ही सबके मन में इसे लेकर एक जिज्ञासा भी बनी हुई है।

जबसे इसके फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं तबसे इसे लेकर दो तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कुछ लोगों जहाँ बाबा का समर्थन कर रहे हैं वहीँ कुछ लोग उनका विरोध। समर्थन करने वाले लोगों का मत है कि शादी करने का हक़ सभी को है वहीँ विरोधियों का कहना है कि जब एक बार कोई व्यक्ति सन्यासी बन जाता है तो उसके बाद शादी करने का कोई मतलब नहीं रह जाता है।

आपको बता दें सिद्धपीठ धारी देवी मंदिर शादी कराने पहुंची आस्ट्रेलियन महिला 40 वर्षीय जूलिया बून ने मंदिर के पुजारियों को बताया कि वह इस साल सितम्बर माह में नवरात्रे के मौके पर बदरीनाथ पहुंची थी, वहां बाबा सिद्धनाथ महाराज बर्फानीदास के साथ उनकी मुलाकात हुई थी। 6 नवम्बर से वह बाबा के घिंघराण चमोली स्थित बंद महेश्वर आश्रम में रह रही थी, जहां वह योग साधना और ब्रह्म विद्या साधना कर रही थी। वह अपने पांच वर्षीय बेटे के साथ यहां पहुंची थी। जब उनके बेटे द्वारा बाबा को पिता कह दिया था और वहीं से वह बाबा के साथ शादी करनी की उन्होंने सोची। वह 9 दिसम्बर को सिद्धपीठ धारी देवी मंदिर में पहुंचे और यहां मंदिर के पुजारियों से बात कर शादी रचाई।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here