Home उत्तराखंड हरक सिंह और कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद के बीच बातचीत का वीडियो वायरल,...

हरक सिंह और कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद के बीच बातचीत का वीडियो वायरल, कांग्रेस-बीजेपी में हलचल

उत्तराखंड की राजनीति में एक बार फिर सियासत गरमा गई है। हरक सिंह रावत और कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बीच निजी बातचीत का वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है। बातचीत के वीडियो के सामने आने के बाद प्रदेश में सियासत शुरू हो गई है। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने पलटवार करते हुए हरक सिंह रावत को विश्वासघाती बताया है। दरअसल, उत्तराखंड के दिग्गज नेता हरक सिंह रावत एक बार फिर चर्चाओं में हैं। हरक सिंह रावत की ऋषिकेश विधायक और सरकार में शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल से हुई निजी बातचीत सार्वजनिक हुई है।

इसमें हरक सिंह रावत ऋषिकेश आईडीपीएल कॉलोनी के आवासों के ध्वस्तीकरण के आदेश को रोकने के लिए प्रेमचंद अग्रवाल से बातचीत कर रहे हैं। प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा कि हरक सिंह रावत वरिष्ठ नेता और तमाम दायित्व पर रहे हैं लेकिन बातचीत का वीडियो बनाकर उसे वायरल करने का यह कदम विश्वास खत्म करने वाला है। एक वरिष्ठ नेता को इस प्रकार किसी मंत्री से बातचीत का वीडियो वायरल करना शोभा नहीं देता। जिस विश्वास के साथ उनके साथ मैंने फोन पर बातचीत की, उन्होंने उसकी गोपनीयता भंग की है।

उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता हरक सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि हरक सिंह कार में कहीं जा रहे हैं। इसी दौरान वह फोन पर मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल से बात करते हैं। वीडियो में हरक और अग्रवाल से कई बातें कर रहे हैं। इस दौरान हरक ने बारिश को देखते हुए आईडीपीएल में अतिक्रमण हटाओ अभियान को तत्काल बंद करने का अनुरोध कर रहे हैं। साथ ही अग्रवाल को अपनी बातें मनवाने के भी टिप्स दे रहे हैं। वीडियो के दौरान प्रेमचंद अग्रवाल भी अतिक्रमण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को, इस समय बंद करने पर सहमति जताते हुए सुनाई दे रहे हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here