Home उत्तराखंड उत्तराखंड में बदला मौसम, बिजली गिरने से दो छात्राएं झुलसीं, रुद्रप्रयाग में...

उत्तराखंड में बदला मौसम, बिजली गिरने से दो छात्राएं झुलसीं, रुद्रप्रयाग में गदेरे में बही महिला

उत्तराखंड में राजधानी देहरादून सहित अधिकतर इलाकों में आज सुबह से ही बादल और धूप के बीच आंख मिचौनी होती रही। दोहपर बाद बारिश शुरू हो गई है। वहीं चमोली और रुद्रप्रयाग जिले में भी सुबह से बादल छाए रहे। यहां दोपहर बाद ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया। युमनोत्री धाम की ऊंची चोटियों पर भी बर्फबारी हुई। यहां निचले इलाकों में बारिश हुई जो रात तक जारी रही।

रैमजे अस्पताल नैनीताल परिसर में शनिवार शाम बिजली गिरने से नर्सिंग कॉलेज की दो छात्राएं झुलस गईं, जबकि तीन छात्राएं बेहोश हो गईं। बिजली गिरने से नर्सिंग कॉलेज की दीवार ढहने के साथ ही छात्रावास के कई बिजली उपकरण और छात्राओं के मोबाइल फोन फुंक गए। छात्राओं को बीडी पांडे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डाक्टरों के मुताबिक छात्राओं की हालत स्थिर है।

अगस्त्यमुनि ब्लॉक के तल्लानागपुर के सारी गांव में मूसलाधार बारिश व अतिवृष्टि से उफान में आए गदेरे (बरसाती नाला) में एक महिला बह गई। ग्रामीणों की सूचना पर प्रशासन व पुलिस की टीम गांव मौके में पहुंच गई है। रेस्क्यू कार्य चल रहा है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक महिला का कोई पता नहीं लग पाया है। शनिवार को दोपहर बाद सारी गांव की जसोदा देवी (35) पत्नी राजेंद्र सिंह अपनी देवरानी के साथ घर से कुछ दूर पानी लेने गदेरे में गई थी। गदेरा उफान में होने की वजह से वह बह गई, जबकि उसकी देवरानी झाड़ियों में फंसने से बच गई।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here