Home उत्तराखंड महाशिवरात्रि आज: पहले शाही स्नान में उमड़े श्रद्धालु, केदारनाथ कपाट खुलने का...

महाशिवरात्रि आज: पहले शाही स्नान में उमड़े श्रद्धालु, केदारनाथ कपाट खुलने का दिन होगा तय

आज 11 मार्च को महाशिवरात्रि के दिन हरिद्वार कुंभ का पहला शाही स्नान हो रहा है। मेला और जिला पुलिस और प्रशासन ने इसकी पूरी तैयारियां कर ली है। सुबह से शाम तक सन्यासियों के 7 अखाड़े हरकी पैड़ी पर क्रमवार गंगा स्नान करेंगे। उधर बुधवार दोपहर को भीड़ बढ़ने के बाद ट्रैफिक प्लान लागू कर दिया गया है। बुधवार से ही हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं की सीमा और हरकी पैड़ी पर कोरोना की रैंडम जांच की जा रही थी। वहीं कई श्रद्धालुओं को कोविड-19 की आरटीपीसीआर टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट न लाने पर वापस भी भेजा गया था। इधर अखाड़ों में भी पहले शाही स्नान को लेकर जगब का उत्साह नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड से बड़ी खबर: तीरथ सिंह रावत बने उत्तराखंड के अगले मुख्यमंत्री

संतों के स्नान से पहले सुबह करीब सात बजे हरकी पैड़ी घाट खाली करवा दिया गया। सुबह 11 बजे से अखाड़ों के संत स्नान करेंगे। हालांकि तभी से शाही स्नान की शुरुआत मानी जाएगी। श्रद्धालु हरकी पैड़ी क्षेत्र छोड़कर अन्य घाटों पर स्नान करेंगे। महाशिवरात्रि पर्व और महाकुंभ के पहले शाही स्नान पर हरिद्वार में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा है। देर रात से हाईवे जाम हैं और श्रद्धालु पैदल गंगा घाटों पर पहुंच रहे हैं। सुबह तड़के से ही हरकी पैड़ी पर जबरदस्त भीड़ लगी है। श्रद्धालुओं ने हरकी पैड़ी पर डुबकी लगाकर भगवान शंकर का जलाभिषेक किया। संतों के स्नान शुरू होने पर हरकी पैड़ी के घाटों पर श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद कर दिया गया।

यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड से बड़ी खबर, मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने दिया इस्तीफा

 

उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि भी आज शिवरात्रि के दिन ऊखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर में तय की जायेगी। आपको बता दें अन्य धामों के कपाट खुलने की तिथि पहले ही घोषित की जा चुकी है। गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट जहाँ अक्षय तृतीया के दिन यानी 14 मई को खुल जायेंगे वहीँ बद्रीनाथ धाम के कपाट 18 मई को खुलने हैं।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: इस दिन होगी UTET की परीक्षा, यहां से डाउनलोड करें प्रवेश पत्र

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here