Home उत्तराखंड देहरादून के इन 44 केंद्रों पर हो रही कोरोना संक्रमण की जांच,...

देहरादून के इन 44 केंद्रों पर हो रही कोरोना संक्रमण की जांच, जानिये सभी की डिटेल्स

उत्तराखंड में इन दिनों कोरोना संक्रमण भयावह स्थिति में पहुँच गया है जिसके बाद हर दिन रिकॉर्डतोड़ मामले सामने आ रहे हैं। इसी मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने निजी अस्पतालों से 70 प्रतिशत बेड कोरोना संक्रमितों के लिए आरक्षित करने का आग्रह किया है। गुरुवार को मुख्यमंत्री ने निजी अस्पतालों के प्रतिनिधियों के साथ की समीक्षा बैठक की। बैठक में बताया गया कि स्पोर्ट्स स्टेडियम रायपुर में 1000 बेड का ऑक्सीजन सपोर्ट वाला कोविड केयर सेंटर बनाया जा रहा है।

उत्तराखंड: देहरादून में ICU-वेंटीलेटर फुल, मुसीबत में गंभीर मरीज, श्मशान में भी वेटिंग

इसके साथ ही कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के साथ जांच के लिए नागरिकों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। अभी तक चुनिंदा जांच केंद्र होने के चलते जांच कराने वालों की भीड़ एकत्रित हो रही है और जांच के लिए लंबा इंतजार भी करना पड़ रहा है। वहीं, कुछ केंद्र पहले से भी संचालित थे, मगर उनकी जानकारी कम व्यक्तियों को थी। इस स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव के निर्देश पर न सिर्फ जांच केंद्र बढ़ाए गए हैं, बल्कि पूर्व से संचालित सभी केंद्रों की सूची भी सार्वजनिक कर दी गई है।

निजी केंद्रों पर यह शुल्क लागू

  • आरटी-पीसीआर, 500 रुपये
  • एंटीजन टेस्ट, 250 रुपये

इन केंद्रों पर कराएं जांच—

आरटी-पीसीआर/एंटीजन

  1. एम्स ऋषिकेश (डॉ. मधुर उनियाल, मो.9899214363)
  2. जौलीग्रांट एयरपोर्ट (डॉ. त्यागी, मो.9410330371)
  3. आशारोड़ी चेकपोस्ट (डॉ. अंसारी, 9412047217)
  4. सीएचसी चकराता (संजय, मो.8006537433)
  5. सीएचसी डोईवाला (डॉ. केएस भंडारी, मो.9411735888)
  6. सीएचसी रायपुर (डॉ. शुक्ला, मो.9411103003)
  7. कोरोनेशन हॉस्पिटल (रेखा, मो.8979022885)
  8. धर्मावाला (बलवीर, मो.9760832125)
  9. दून अस्पताल (डॉ. शलभ जोशी, मो.9456422281, डॉ. शेखर पाल, मो.9997679392)
  10. एमएच हॉस्पिटल (मेजर अर्पित मिश्रा, मो.6280244509)
  11. पीएचसी कालसी (डॉ. राजीव दीक्षित, मो.94111559850)
  12. एसडीएच मसूरी (डॉ. राणा, मो.9557653354)
  13. एसडीएच प्रेमनगर (डॉ. यूसी कंडवाल, मो.9412403065)
  14. एसडीएच विकासनगर (डॉ. प्रदीप चौहान, मो.9412004630)
  15. एसपीएस ऋषिकेश (डॉ. एमपी सिंह, मो.8171007475)

सिर्फ एंटीजन

  1. एलसीएच मसूरी (डॉ. राणा, 9557653354)
  2. तीलू रौतेली महिला छात्रावास (डॉ. नरेश गुप्ता, मो.7798679606)

निजी प्रतिष्ठान, जहां जांच की सुविधा

  1. बौंठियाल पैथलैब्स क्लेमेनटाउन (सुमित सिंह, मो.7078123030, 8979514705)
  2. डीएनए लैब्स झाझरा (नरोत्तम शर्मा, मो.9557650069)
  3. डॉ. आहूजा पैथोलॉजी एस्लेहॉल (रीना, मो.9627370258)
  4. डॉ. लाल पैथलैब्स चकराता रोड (महेंद्र, डॉ. नितिन मो. 9720340007, 9927099709)
  5. डॉ. संजना पैथोलॉजी (एंटीजन), डॉ. संजना, मो. 9760345781
  6. एचआइएचटी जौलीग्रांट (डॉ. आरती कोटवाल, मो.9411548327)
  7. कनिष्क हॉस्पिटल (एंटीजन), नियति, मो.8954562773
  8. मैक्स अस्पताल (अंकित, मो. 9761695633)
  9. मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर पटेलनगर (मनीष, मो.8448199535)
  10. साइंटिफिक पैथोकेयर चकराता रोड (एंटीजन), डॉ. दीपिका जैन, मो. 7417060604
  11. श्री महंत इंदिरेश अस्पताल (मो.9557438501, 9410548812)
  12. सिकंद डायग्नोस्टिक एस्लेहॉल (एंटीजन), सोभा, मो.9358102692
  13. एसके मेमोरियल (एंटीजन), भुवन, मो.9997580631
  14. एसआरएल डायग्नोस्टिक सहारनपुर रोड (दीपक मो. 8859363476)
  15. एसआरएल लि. कर्जन रोड (दीपक, मो.8859363476)
  16. एसआरएल ऋषिकेश (दीपक, मो.8859363476)
  17. सिनर्जी अस्पताल (एंटीजन), प्रमोद, मो. 9456592897
  18. यूपीएचसी समर्पण रीठा मंडी (एंटीजन), मो. 9411160223

उत्तराखंड: गहरी खाई में गिरी कार, मौके पर पिता बेटी की मौत, 27 अप्रैल को होनी थी शादी…

 यहां संस्थान विशेष के व्यक्तियों की जांच

  1. एयरफोर्स एसएसबी क्लेमेनटाउन (हर्षिता, मो.8008936952)
  2. आइटीबीपी सीमाद्वार (मंतोष, मो. 7060664042)
  3. नारी किनेतन (दिव्या, मो.9557661952)
  4. एसपी वाही अस्पताल ओएनजीसी (डॉ. नितिन, मो. 9410396481)
  5. एसडीआरएफ जौलीग्रांट (निरंजन, मो. 7830900857)
  6. तिब्बतन प्राइमरी हेल्थकेयर (ङ्क्षरजिन, मो. 8126807578)
  7. विधानसभा (नीलम, मो. 9557460889)
  8. ओएनजीसी अस्पताल (डॉ. नितिन, मो.9410396481)

यहां कंटेनमेंट जोन से संबंधित जांच

  1. आइडीएसपी कंटेनमेंट जोन चंदरनगर (डॉ. राजीव दीक्षित, मो.9411559850)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here