Home उत्तराखंड उत्तराखंड में पशुपालन विभाग में 120 पदों पर भर्ती, इस तरह से...

उत्तराखंड में पशुपालन विभाग में 120 पदों पर भर्ती, इस तरह से कर सकते हैं आवेदन

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने पशुपालन विभाग के अन्तर्गत पशुधन प्रसार अधिकारी के रिक्त 120 पदों, रेशम विभाग के अधिदर्शक/प्रदर्शक के 26 रिक्त पदों, और निरीक्षक (रेशम) के रिक्त तीन पदों अर्थात कुल 149 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं। उपरोक्त पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर  31-03-2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आयोग के भर्ती  विज्ञापन के अनुसार,  ओटीआर (वन टाइम रजिष्ट्रेशन)  को अनिवार्य कर दिया गया है। जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक ओटीआर प्रोफाइल नहीं भरे गए हैं उन्हें आवेदन फॉर्म भरने से पहले ओटीआर भरना अनिवार्य है। साथ ही इस  बात का भी ध्यान रखें के ओटीआर आपके आवेदन पत्र का एक भाग बनेगा इसलिए इसे बहुत ही सावधानी से  भरें। चाहें तो आवेदन पत्र भरने से पूर्व ओटीआर को एडिट कर लें। क्योंकि त्रुटिपूर्ण ओटीआर के कारण आवेदन निरस्त किए जा सकते हैं। आवेदकों की सहूलियत के लिए आयोग ने टोल फ्री नंबर भी जारी किया है। ओटीआर भरने में जिसे कोई  संदेह हो वह – 6399990138/139/140/141 पर फोन कर संपर्क कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां –

  • विज्ञापन प्रकाशन की थिति – 27-02-2020
  • ऑनलाइन आवेदन की प्रारम्भ तिथि – 02-03-2020
  • ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख – 31-03-2020
  • ऑनलाइन परीक्षा शुल्क जमा कराने की तिथि- 02-04-2020
  • लिखित परीक्षा का अनुमानित समय – माह जून 2020
  • कुल पदों की सख्यां – 149

नोट- आयोग ने कहा है कि रिक्तियों की संख्या बढ़ाई या घटाई जा सकती है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here